
Angry tiger attacked tourists in Pench Tiger Reserve Seoni
सिवनी. जंगल का राजा तो शेर ही होता है, हम सबने ने ये बात सुनी है पर कुछ लोगों ने भली—भांति देख—समझ भी ली. सिवनी के पेंच टाइगर रिजर्व में घूमने गए ये लोग घने जंगल में बाघ के इलाके में घुस गए. अपने घर में आ घुसे लोगों को भला बाघ कैसे सहन कर लेता. लोगों को देखते ही वह गुर्रा उठा और उनपर हमला कर दिया. गाड़ियों पर आए ये लोग बमुश्किल जान बचाकर भागे.
पेंच टाइगर रिजर्व में हुए इस घटनाक्रम का वीडियो भी बना है जोकि वायरल हो गया. पार्क के बफर एरिया में यह घटना घटी. यहां जिप्सी संचालकों और गाइड ने जबर्दस्त लापरवाही दिखाते हुए रास्ते से गुजर रहे बाघ का रास्ता रोक लिया. इससे बाघ गुस्सा उठा और जिप्सी में बैठे लोगों पर हमला कर दिया. उसने गुर्राकर जिप्सी पर पंजा मारा. गाड़ी में बैठे लोगों की घिग्घी बंध गई.
टाइगर के हमले से लोग सहम उठे. आशंका से कांप उठे और सभी की सांसे थम गईं. ड्राइवर और गाइड को माजरा समझ आते ही उन्होंने किसी तरह गाड़ियां रिवर्स कर यहां से भाग तब जाकर लोगों की जान में जान आई. इस घटना के बाद प्रबंधन ने बफर जोन में गई सात जिप्सी गाड़ियों, उनके ड्राइवरों और गाइडों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है।
वायरल वीडियो देखने से रोमांच तो हो रहा है पर इसी के साथ रोंगटे भी खड़े हो रहे हैं. वीडियो में बाघ गुर्राते और पंजा मारते साफ नजर आ रहा है. बाघ पर्यटकों की जिप्सी की तरफ बढ़ा पर इसके बावजूद ड्राइवर ने गाड़ी आगे नहीं बढ़ाई. टूरिस्टों को बाघ को अच्छे से दिखाने के लिए ड्राइवर और गाइड ने बाघ का रास्ता ही रोक लिया था जिससे बाघ हमलावर हो उठा।
बताते हैं कि बाघ के आगे-पीछे 7 गाड़ियों में कुल दो दर्जन टूरिस्ट सवार थे। बाघ लगातार पर्यटकों को घूरकर देखते हुए आगे बढ रहा था. तभी ड्राइवर ने गाड़ी स्टार्ट की तो इंजन की आवाज सुनकर बाघ एक पल के लिए ठिठक गया. इसी दौरान टाइगर के पीछे भी कुछ गाड़ियां आ गईं। इस पर भी बाघ डटा रहा और जिप्सी पर पंजा मारा. हमलावर हुए बाघ से घबराए ड्राइवर ने किसी तरह जिप्सी रिवर्स की और यहां से भागे.
Published on:
21 Sept 2021 08:59 am
बड़ी खबरें
View Allसिवनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
