22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pahalgam Terror attack news: पहलगाम हमले के विरोध में भाजपा ने किया प्रदर्शन

आतंक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

less than 1 minute read
Google source verification


सिवनी.
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में गुरुवार को नगर के छिंदवाड़ा चौक में भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। पूर्व जिलाध्यक्ष प्रेम तिवारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने आतंकवादियों का पुतला फूंका और देश विरोधी ताकतों के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए आतंक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उनका कहना था कि आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। लोगों ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का संदेश देते हुए दिवंगत आत्माओं के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी आत्मिक शांति के लिए प्रार्थना की। प्रदर्शन के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष मीना बिसेन ने कहा कि आतंकवादी ये भूल गए हैं कि भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार है, जो आतंकवादियों को उसी भाषा में जवाब देने में सक्षम है। उन्होंने कहा भारत अब चुप बैठने वाला नहीं है। यह हमला हमारे धैर्य की परीक्षा है और इसका करारा जवाब दिया जाएगा। हम केंद्र सरकार से अपील करते हैं कि दोषियों को जल्द से जल्द समाप्त किया जाए। इस अवसर पर पूर्व विधायक नरेश दिवाकर ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमला बेहद निंदनीय और आमनवीय घिनौना कृत्य है। कार्यक्रम संयोजक प्रेम तिवारी सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।