पति के द्वारा परिवार परामर्श केन्द्र में पत्नी को वापस लाने के लिए आवेदन दिया गया। जहां दोनो को समझाईश दी गई। जिसमें दोनों साथ रहनें को राजी हो गए। जिसमें परिवार परामर्श केन्द्र एएसआई ज्योती चौरसिया, अनीता, राखी, रीना परामर्शकर्ता सुरेन्द्र श्रीवास्तव और छिद्दीलाल श्रीवास उपस्थित रहे।