सिवनी. एक तरफ शासन जल गंगा संवर्धन अभियान चलाकर नदियों को संरक्षित करने का प्रयास कर रही है। वहीं छपारा के आस्था का केन्द्र जीवनदायिनी वैनगंगा नदी के आसपास मल मूत्र वाली गंदगी फेंकी जा रही है। गंदगी ट्रैक्टरों से लाकर डंप की जा रही है, जिससे वैनगंगा नदी प्रदूषित हो रही है। मोक्षधाम के नजदीक नदी के किनारे कई टन कचरा गंदगी और मल मूत्र वाला नालियों का निकलने वाली गंदगी डंप की जा चुकी है और यह लगातार जारी है। स्थानीय लोगों की मानें तो नगर परिषद में डूंगरिया वार्ड में नाली निर्माण का काम चल रहा है, जिसे निकालने वाली गंदगी को भी नदी में ही लाकर डंप किया गया है। ऐसे में वैनगंगा नदी की स्वच्छता और सफाई को लेकर शासन का अभियान सवालों के घेरे में आ रहा है। गंदगी से वैनगंगा नदी प्रदूषित हो रही है। लोगों का कहना है कि प्रशासन को इस पर ध्यान देना चाहिए।
घाट के पास ही है मोक्षधाम
वैनगंगा नदी घाट के पास ही मोक्षधाम स्थित है। बताया जाता है कि नगर परिषद द्वारा मोक्षधाम को और बेहतर बनाया जाना है। इसी को लेकर ठेकेदार को काम सौंपा गया है। हालांकि इस काम में लापरवाही देखने को मिल रही है।
इनका कहना है…
मोक्षधाम में निर्माण कार्य होना है। जिसको लेकर ठेकेदार को जमीन की लेबलिंग करनी है। अगर वहां गंदगी डाली जा रही है तो उसे दिखवाते हैं। कार्रवाई की जाएगी।
श्याम गोपाल भारती, सीएमओ, छपारा
Published on:
20 Jun 2025 10:58 am