20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाई और पिता को बचाने बेटी भी कुएं में कूदी, जानिए फिर क्या हुआ

एमपी में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां के सिवनी जिले के धूमा थाना के छपारा में कुएं में डूबने से पिता और उनके दो बच्चों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों के शव कुएं से बाहर निकलवाए। घटना के बाद इलाके में मातम छा गया।

less than 1 minute read
Google source verification
pita_seoni.png

एमपी में दर्दनाक हादसा

एमपी में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां के सिवनी जिले के धूमा थाना के छपारा में कुएं में डूबने से पिता और उनके दो बच्चों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों के शव कुएं से बाहर निकलवाए। घटना के बाद इलाके में मातम छा गया।

जानकारी के अनुसार सुभाष साहू अपने खेत में फसल में दवा का छिड़काव करने गए थे। तभी पैर फिसलने से उनका 13 साल का बेटा कुएं में गिर गया। बेटे को कुएं में गिरता देख उसे बचाने के लिए पिता सुभाष भी कुएं में कूद गए। इधर वहीं खड़ी उनकी बेटी ने भी भाई और पिता को बचाने के लिए कुएं में छलांग लगा दी। गहरे कुएं में पानी में डूबने से तीनों की दर्दनाक मौत हो गई।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को कुएं से बाहर निकलवाया। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। पुलिस ने बताया कि सुभाष साहू 50 साल के थे। इस हादसे में उनके बेटे अर्पित और 11 साल की बेटी अर्पिता की भी मौत हो गई।

पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि सुभाष साहू धपारा के समीप खेत में कीटनाशक छिड़कने गए थे। पानी निकालने के दौरान उनका बेटा कुएं में जा गिरा जिसे बचाने के लिए पिता ने छलांग लगाई लेकिन वे भी डूबने लगे। यह देखकर बेटी भी कुएं में कूद गई। यह हादसा शाम करीब 5:30 बजे का है। घटना की पुलिस जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: शिखर पहाड़िया के साथ महाकाल की पूजा करने पहुंची जान्हवी कपूर