पीओपी की मूर्तियों से पर्यावरण को हो रहे नुकसान पर पत्रिका द्वारा चलाए जा रहे अभियान से मूर्तिकार भी जुड़कर सिर्फ माटी की मूरत बनाने का संकल्प ले रहे हैं। पांच सितम्बर से धूमधाम से मनाया जाएगा। गणेशोत्सव को लेकर मूर्तिकार भगवान श्रीगणेश की मूर्तियां तैयार करने में जुटे हैं। इसके साथ मूर्तिकार पर्यावरण के हित को देखते हुए मिट्टी की मूर्तियां बनाने में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं। वहीं, भक्तों ने भी गणेशोत्सव की तैयारियां शुरू कर दी हैं, शहर में जगह-जगह गणेशोत्सव मनाने के लिए भव्य पंडालों के निर्माण का काम शुरू होने लगा है। जागरुकता के चलते गणेश उत्सव पर भगवान गणेश की मिट्टी की प्रतिमाओं को लेकर आकर्षित हो रहे हैं।