28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में रन वे पर दिखा खौफनाक नजारा, उड़ान भर रहे प्लेन के सामने आ गए तेंदुए

Leopards came in front of a plane flying at Sukatra airstrip in Seoni मध्यप्रदेश में रन वे पर खौफनाक नजारा दिखाई दिया। यहां एक प्लेन उड़ान भर रहा था कि सामने तेंदुए आ गए।

2 min read
Google source verification
Leopards came in front of a plane flying at Sukatra airstrip in Seoni

Leopards came in front of a plane flying at Sukatra airstrip in Seoni

Leopards came in front of a plane flying at Sukatra airstrip in Seoni मध्यप्रदेश में रन वे पर खौफनाक नजारा दिखाई दिया। यहां एक प्लेन उड़ान भर रहा था कि सामने तेंदुए आ गए। प्लेन के सामने तीन तेंदुए आए थे। हवाई पट्टी पर तेंदुओं को देख पायलट भी हैरान रह गया। उसने तुरंत प्लेन की स्पीड कम की और इसी दौरान किसी ने रनवे पर टहल रहे तेंदुओं का वीडियो बना लिया। रनवे पर घूम रहे इन तेंदुओं का वीडियो VIDEO खूब वायरल हो रहा है।

रन वे पर यह खौफनाक नजारा प्रदेश के सिवनी में नजर आया। यहां की हवाई पट्टी पर तेंदुए का एक परिवार घूमता दिखाई दिया। मादा तेंदुआ अपने दो शावकों के साथ रनवे पर घूमती दिखी। प्लेन में सवार लोगों ने अपने मोबाइल फोन पर इस नजारे का रिकॉर्ड कर लिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें : दो राज्यों को जोड़नेवाले हाईवे पर ट्रैफिक बंद, 960 करोड़ का एशिया का सबसे बड़ा ब्रिज टूटा

यह भी पढ़ें : छिंदवाड़ा में कमलनाथ का बचाखुचा रसूख भी ध्वस्त! बीजेपी ही नहीं, गोंडवाना से भी पिछड़ी पार्टी

सिवनी के सुकतरा हवाई पट्टी पर यह हैरतअंगेज घटना घटी। यहां रनवे पर एक प्लेन उड़ान भर ही रहा था कि सामने अचानक तीन तेंदुए आ गए। एक मादा तेंदुआ अपने दो बच्चों के साथ टहलती हुई दिखी। रनवे पर तेंदुओं को देख पायलट ने प्लेन की स्पीड धीमी कर दी।

बता दें कि सुकतरा हवाई पट्टी पर पायलटों को विमान उड़ाने की ट्रेनिंग दी जाती है। यहां रोज सुबह से शाम तक ट्रेनी पायलट विमान उड़ाते देखे जाते हैं। इसी ट्रेनिंग के दौरान एक प्लेन टेक ऑफ करते समय रनवे पर तेंदुए आ गए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि अधिकारियों ने इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की। उनका कहना है कि वायरल वीडियो सुकतरा हवाई पट्टी का लग रहा है पर फिलहाल कुछ कहा नही जा सकता।

Story Loader