16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धरना देकर सौंपा ज्ञापन

कचहरी चौक में आंदोलन कर अपनी मांगों का ज्ञापन राज्यपाल के नाम सौंपा।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Prashant Sahare

Jan 16, 2017

seoni

seoni


सिवनी.
नगर के कचहरी चौक में सोमवार को किसान कांग्रेस ने धरना देकर ज्ञापन सौंपा है। जहां मांग पेंच परियोजना से एनएच-7 से लगे ग्राम सोनाडोंगरी, खामखरैली और गोपालगंज क्षेत्र के लगभग 30-35 ग्रामों को जोड़े जाने, फसल बीमा का लाभ किसानों तक पहुंचाए जाने व किसानों की अन्य समस्याओं को लेकर जिला किसान कांग्रेस ने एक दिवसीय धरना सोमवार 12 बजे से कचहरी चौक में आंदोलन कर अपनी मांगों का ज्ञापन राज्यपाल के नाम सौंपा।

जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष रामायण सिंह सिसोदिया ने बताया कि फसल बीमा का लाभ देने में किसानों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। किसी ग्राम के किसानों का अधिक बीमा बनाया गया है तो किसी गांव के आधे से अधिक किसानों को बीमा से वंचित कर दिया गया है। इसके अलावा पेंच परियोजना में गोपालगंज, खामखरैली, सोनाडोंगरी, सिहोरा, बलारपुर, डूंडासिवनी, सीलादेही, डोरलीछतरपुर, नंदौरा, जमूनिया, फुलारा, मरझोर, सकरदा, कातलबोड़ी, मोहगांव, लामाज्योति, गोबरवेली, खमरिया, गोपालगंज के आसपास के लगभग 30-35 गांव को वंचित रखा गया है। इन 30-35 ग्रामों को पेंच परियोजना से जोड़े जाने और किसानों की अन्य समस्याओं को लेकर यह आंदोलन किया गया।

इस आंदोलन में जिले के रामायण सिंह सिसोदिया, राजिक अकील, पप्पू खुराना, सुनील बघेल, इमरान पटेल, जेपीएस तिवारी, खुमान सिंह, योगेश, फिरोज खान, गोकल प्रसाद, अल्पना राणा, इमरान पटेल साहित किसानों की उपस्थिती रही।

ये भी पढ़ें

image