जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष रामायण सिंह सिसोदिया ने बताया कि फसल बीमा का लाभ देने में किसानों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। किसी ग्राम के किसानों का अधिक बीमा बनाया गया है तो किसी गांव के आधे से अधिक किसानों को बीमा से वंचित कर दिया गया है। इसके अलावा पेंच परियोजना में गोपालगंज, खामखरैली, सोनाडोंगरी, सिहोरा, बलारपुर, डूंडासिवनी, सीलादेही, डोरलीछतरपुर, नंदौरा, जमूनिया, फुलारा, मरझोर, सकरदा, कातलबोड़ी, मोहगांव, लामाज्योति, गोबरवेली, खमरिया, गोपालगंज के आसपास के लगभग 30-35 गांव को वंचित रखा गया है। इन 30-35 ग्रामों को पेंच परियोजना से जोड़े जाने और किसानों की अन्य समस्याओं को लेकर यह आंदोलन किया गया।