
एमपी में भाजपा नेता की हत्या। (फोटो सोर्स- पत्रिका फाइल)
mp news: मध्यप्रदेश के सिवनी जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है यहां एक भाजपा नेता की लाश मिली है। भाजपा नेता की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। जिस भाजपा नेता की लाश मिली है वो दो दिन से घर से लापता थे। लाश सूने मकान के पीछे पानी के एक गड्ढे में मिली है और हाथ व पैर तार व पत्थरों से बंधे हुए थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
सिवनी के शास्त्री वार्ड के पूर्व पार्षद व भाजपा नेता पवन उर्फ सोनू पराशर की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। पवन पराशर बीते दो दिनों से घर से लापता थे जिसके बाद परिजन ने गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई थी। पुलिस उनकी तलाश कर ही रही थी कि शुक्रवार को पवन पराशर की लाश उनके घर से करीब 800 मीटर की दूरी पर एक सूने मकान के पीछे पानी के गड्ढे में मिली है। लाश के हाथ तारों से बंधे हुए थे और पैरों पर पत्थर बंधे थे। भाजपा नेता की इस हालत में लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।
पवन पराशर का एक पैर बोरी से बंधा हुआ मिला है जिससे आशंका है कि कहीं और पर हत्या कर मारने के बाद लाश को गड्ढे में लाकर फेंका गया है। लाश पानी में ऊपर न आ सके इसके लिए पत्थर बांधा गया होगा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने संदेह के आधार पर दो नाबालिगों को भी हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ में जुटी हुई है।
Published on:
11 Jul 2025 07:11 pm
बड़ी खबरें
View Allसिवनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
