8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

मप्र फुटबॉल यू-14 टीम का चयन

12 जून को चार जिलों से आए 47 खिलाडियों में से 10 खिलाडियों का चयन किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Mantosh Kumar Singh

Jun 15, 2016

seoni

seoni



सिवनी .
मप्र फुटबॉल संघ के तत्वाधान में प्राइड स्पोट्र्स मैनेजमेन्ट द्वारा प्रदेश में फुबॉल के उत्थान के लिए इस वर्ष से फुटबॉल के यू-14 खिलाडियों को पहचान कर उनको तराशने का कार्य करने की पहल की जा रही है। इसके अंतर्गत स्टेडियम मैदान सिवनी पर 12 जून को चार जिलों से आए 47 खिलाडियों में से 10 खिलाडियों का चयन किया गया।

जिला फुटबॉल संघ के सचिव एमके नेमा ने बताया कि प्रदेश के अन्य 3 जोन से चयनित 30 खिलाड़ी सहित कुल-40 खिलाडिय़ों में से 18 खिलाडिय़ों का चयन 18 जून से 22 जून 2016 की अवधि में दिल्ली में किया जाएगा। अंतिम चयनित खिलाडिय़ों की टीम 27 जून को श्रीलंका के दौरे पर रवाना होगी।

इस चयन स्पर्धा में जबलपुर के 15 खिलाड़ी छिन्दवाडा के 5 खिलाड़ी, बालाघाट से 8 तथा सिवनी के 19 खिलाडियों ने भाग लिया था। जिसमें जबलपुर, छिन्दवाड़ा एवं बालाघाट से 3-3 तथा सिवनी से एक खिलाडी वरूण चौहान का चयन किया गया है। वरूण दिल्ली में आयोजित अंतिम चयन स्पर्धा में सम्मिलित होने के लिए 17 जून को प्रस्थान करेंगे। वरूण चौहान नगरपालिका में कार्यरत स्वच्छता कर्मी घनश्याम चौहान के पुत्र हैं। उनके चयनित होने पर फुटबॉल संघ के पदाधिकारी तथा खिलाडिय़ों पे शुभकामना दी है।

ये भी पढ़ें

image