इस चयन स्पर्धा में जबलपुर के 15 खिलाड़ी छिन्दवाडा के 5 खिलाड़ी, बालाघाट से 8 तथा सिवनी के 19 खिलाडियों ने भाग लिया था। जिसमें जबलपुर, छिन्दवाड़ा एवं बालाघाट से 3-3 तथा सिवनी से एक खिलाडी वरूण चौहान का चयन किया गया है। वरूण दिल्ली में आयोजित अंतिम चयन स्पर्धा में सम्मिलित होने के लिए 17 जून को प्रस्थान करेंगे। वरूण चौहान नगरपालिका में कार्यरत स्वच्छता कर्मी घनश्याम चौहान के पुत्र हैं। उनके चयनित होने पर फुटबॉल संघ के पदाधिकारी तथा खिलाडिय़ों पे शुभकामना दी है।