11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

कलेक्टर के सामने अफसर ने पकड़ा उल्टा झंडा, तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी कर दी अपलोड, मचा बवाल

कृषि विभाग के उपसंचालक मॉरिस नाथ द्वारा बुधावार को तिरंगा पकड़ने के तरीके ने बवाल खड़ा कर दिया। मॉरिस नाथ उल्टा तिरंगा पकड़े थे, जिसे लेकर अब खासा बवाल मच गया है।

2 min read
Google source verification
News

कलेक्टर के सामने अफसर ने पकड़ा उल्टा झंडा, तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी कर दी अपलोड, मचा बवाल

सिवनी. देशभर में 'हर घर तिरंगा अभियान' चलाया जा रहा है। इसी तर्ज पर मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में भी अभियान को सफल बनाने की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं। जगह-जगह पर तिरंगा यात्रा का आयोजन किये जा रहे हैं। इस दौरान सिवनी कृषि विभाग के उपसंचालक मॉरिस नाथ द्वारा बुधावार को तिरंगा पकड़ने के तरीके ने बवाल खड़ा कर दिया। मॉरिस नाथ उल्टा तिरंगा पकड़े थे, जिसे लेकर अब खासा बवाल मच गया है।


विवादित तस्वीर में कृषि विभाग के अधिकारी तिरंगे के हरे रंग को ऊपर की ओर करके पकड़े हुए थे। खास बात ये है कि, जिस समय कृषि अधिकारी तिरंगे को उल्टा पकड़े थे उस समय उनके सामने सिवनी कलेक्टर राहुल हरिदास और जिला पंचायत सीईओ भी मौजूद थे, बावजूद इसके दोनों अधिकारियों समेत सामने खड़े किसी भी शख्स का ध्यान अधिकारी द्वारा लहराए जा रहे उल्टे तिरंगे पर नहीं गया।

यह भी पढ़ें- मॉब लिंचिंग : गौवंश तस्करी का आरोप लगाकर भीड़ ने युवक को बेरहमी से पीटकर मार डाला, दो घायल, VIDEO


इस वजह से मामले ने पकड़ा तूल

उल्टे तिरंगे की फोटो ने विवाद का रूप उस समय धारण किया, जब जनसंपर्क विभाग और कलेक्टर डॉक्टर राहुल हरिदास फिटिंग के फेसबुक हैंडल से ये तस्वीर सोशल मीडिया पर भी अपलोड कर दी गई। बाद में जब तस्वीर के वायरल होने पर जब विवाद खड़ा हो गया तो कलेक्टर और जनसंपर्क के सोशल मीडिया अकाउंट से तस्वीरें डिलीट कर दी गईं।


अफसर ने दी सफाई

इस संबंध में कृषि विभाग के उपसंचालक मॉरिस नाथ का सफाई देते हुए कहना है कि, झंडा पकड़ते समय तस्वीर क्लिक हो गई होगी। उन्होंने झंडा सीधे ही पकड़ा था। हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस संबंध में नेताओं के साथ साथ आमजन से पहले ही स्पष्ट कर चुके है कि, तिरंगा फहराने या पकड़ते समय सावधानी बरतें, जिससे राष्ट्रध्वज का अपमान ना हो। बावजूद इसके अफरसर की ऐसी तस्वीर राष्ट्रध्वज के सम्मान में लापरवाही का उदाहरण दे रही है।

अब राशन दुकान पर कम दाम पर मोबाइल डाटा भी मिलेगा, देखें वीडियो