
सिवनी. जिलेवासियों को दिल्ली एवं फिरोजपुर तक महज एक ट्रेन की सौगात मिली हुई है। यह ट्रेन भी आए दिन किसी न किसी वजह से यात्रियों के लिए मुश्किलें खड़ी कर रही है। रविवार को पातालकोट सुपरफास्ट एक्सप्रेस(20424) फिरोजपुर से सिवनी निर्धारित समय सुबह 6.20 पर पहुंच गई। इसके पश्चात पातालकोट सुपरफास्ट एक्सप्रेस(20423) सिवनी से निर्धारित समय सुबह 8.20 बजे रवाना हुई, लेकिन ट्रेन का छिंदवाड़ा स्टेशन पर पहुंचने के बाद इंजन फेल हो गया। ऐसे में यह ट्रेन एक घंटे स्टेशन पर खड़ी रही। गनीमत रही कि स्टेशन पर ही एक वैकल्पिक इंजन की व्यवस्था थी। आनन-फानन में स्टेशन प्रबंधन ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल कार्यालय से अनुमति मांगी। इसके बाद दूसरे इंजन को पातालकोट सुपरफास्ट एक्सप्रेस में जोडकऱ चलाने की अनुमति मिली। प्रक्रिया पूरी होने के बाद पातालकोट सुपरफास्ट एक्सप्रेस सुबह 10.52 बजे भोपाल, दिल्ली होते हुए फिरोजपुर के लिए रवाना हुई। ट्रेन के देरी से चलने की वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। यात्रियों का कहना था कि अगर इंजन में तकनीकी खामी थी तो इसकी जानकारी भी दी जानी चाहिए थी।
नागपुर या आमला से मंगाना पड़ता इंजन
रविवार को छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन में एक वैकल्पिक इंजन होने से पातालकोट सुपरफास्ट एक्सप्रेस का परिचालन बहुत अधिक प्रभावित नहीं हुआ। हालांकि अगर यह व्यवस्था नहीं होती तो स्टेशन प्रबंधन को नागपुर या फिर आमला से दूसरा इंजन मंगाना पड़ता। जिसकी वजह से ट्रेन कम से कम पांच घंटे स्टेशन पर ही खड़ी रहती।
भीषण गर्मी में यात्री हो रहे परेशान
पातालकोट सुपरफास्ट एक्सप्रेस में जनरल एवं स्लीपर बोगी में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए भीषण गर्मी से बुरा हाल हो रहा है। तेज धूप से पंखा भी आग उगल रहे हैं। यात्रियों का कहना है कि ट्रेन किसी स्टेशन पर आधे घंटे भी खड़ी हो जा रही है तो बैठना मुश्किल हो रहा है। पेन्ट्री कार की भी सुविधा ट्रेन में नहीं है।
दो जून को सिवनी स्टेशन में इंजन हुआ था फेल
पातालकोट सुपरफास्ट एक्सप्रेस का इंजन दो जून को भी सिवनी रेलवे स्टेशन में फेल हो गया था। जिसकी वजह से यह ट्रेन पांच घंटे तक सिवनी रेलवे स्टेशन में खड़ी रही। इंजन में आई खराबी को सुधारने का काफी प्रयास कर्मचारियों ने किया। पहले इंजन में हो रही पॉवर सप्लाई को कट किया गया, उसके बाद इंजन के ऊपर चढकऱ जांच की गई। इंजन में ऊपर लगे कनेक्टर में पेड़ की लकड़ी के कुछ टुकड़े फंसे हुए पाए गए। इसके कारण कनेक्टर सही ढंग से काम नहीं कर रहा था और विद्युत सप्लाई ब्रेक हो रही थी। तक कनेक्टर से लकड़ी के टुकड़े निकाले गए। हालांकि छिंदवाड़ा से दूसरा इंजन आने पर ट्रेन को सुबह 8.20 की जगह दोपहर 1.27 बजे रवाना किया गया था।
Published on:
09 Jun 2025 06:40 pm
बड़ी खबरें
View Allसिवनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
