8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

‘मोगली लैंड’ में ब्लैक पैंथर देखने आए सचिन तेंदुलकर, देखें तस्वीरें

sachin tendulkar news- सचिन तेंदुलकर अपने परिवार के साथ छुट्टियां बिताने मध्यप्रदेश के सिवनी टाइगर रिजर्व आए...।

2 min read
Google source verification

सिवनी

image

Manish Geete

Feb 18, 2023

seoni001.gif

सचिन तेंदुलकर के साथ सेल्फी लेते फारेस्ट विभाग के कर्मचारी।

सिवनी। भारत रत्न एवं मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर इस समय मोगली लैंड (mowgli land) में हैं। पेंच टाइगर रिजर्व के कर्माझिरी में सचिन परिवार सहित स्टे कर रहे हैं। तेंदुलकर के आने के बाद पेंच टाइगर रिजर्व में फारेस्ट के स्टाफ में खुशी का मौहाल है। स्टाफ उन्हें यहां का ब्लैक पैंथर (black penther) दिखाने की भी कोशिश में जुटा है। सचिन ने उनके साथ कई फोटो खिंचाए और ढेर सारी बातें भी की। गौरतलब है कि सिवनी जिले के पेंच टाइगर रिजर्व में भी मोगली रहा करता था और यही उसका असली घर था। इसी की स्टोरी पर जंगल बुक और कई फिल्में बन चुकी हैं।

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर शनिवार को सफारी में व्यस्त रहे। बीच में थोड़ा समय निकालकर फारेस्ट के स्टाफ के साथ बिताया। उनके साथ ढेर सारी फोटोग्राफ ली और मोगली लैंड के बारे में जाना। सचिन के साथ पत्नी अंजली भी हैं। सचिन परिवार सहित शुक्रवार को ही यहां आ गए थे और रविवार तक यहीं पर स्टे कर रहे हैं। मास्टर ब्लास्टर की पत्नी अंजलि तेंदुलकर ने साल 2009 में भी पेंच टाइगर रिजर्व के जंगल की सैर कर चुकी हैं।

सचिन की यह यात्रा निजी है, इसलिए उनके आने की यहां खबर किसी को नहीं थी। इस समय सचिन से किसी को भी मिलने की अनुमति नहीं दी जा रही है। सचिन ने यहां द ग्रेड माम कहलाने वाली कालर बाघिन के निधन पर शोक व्यक्त भी किया। इस बाघिन ने 29 शावकों को जन्म देकर रिकार्ड बनाया था।

यह भी पढ़ेंः

क्या आपने देखा है मोगली का घर, यहां टूरिस्ट को नजर आता है 'बघीरा'

ब्लैक पैंथर दिखाने की कोशिश

सचिन तेंदुलकर को यहां का स्टाफ ब्लैक पैंथर दिखाने की कोशिश भी कर रहा है। ब्लैक पैंथर यहां का मुख्य आकर्षण है। यहां कई माह में एक-दो बार नजर आ जाता है। पेंच टाइगर रिजर्व प्रबंधन के मुताबिक सचिन तेंदुलकर व उनके परिवार के सदस्यों को काला तेंदुआ दिखाने का विशेष प्रयास कर रहा है। पेंच नेशनल पार्क जिसे मोगली लैंड भी कहा जाता है, इसी पर मशहूर जंगल बुक और मोगली (mogli) और उसके दोस्त बघीरा (baghira) की कहानी पर फिल्में बनी है। सचिन और उनके परिवार को इनकी जानकारियों से भी रूबरू कराया गया।

यहां देखें बघीरा का वीडियो

MP में फिर दिखा बघीराः 25 फीट ऊंचे पेड़ से लगाई छलांग, पर्यटक हुए रोमांचित