सिवनी विकासखण्ड और केवलारी विधानसभा क्षेत्र का गांव है पोंगार। इस गांव के नजदीक से बहने वाली विशाल सागर नदी पर पुल न होने से भालीवाड़ा, खमरिया, पांजरा, छुई, कतरवाड़ा, जुरतरा, हिनोतिया, मानेगांव, सिंघोड़ी जैसे करीब 30 गांव के लोगों को आने-जाने की समस्या थी, मजबूरी में उन्हें 10 किमी सड़क मार्ग से घूमकर आना-जाना पड़ता था। बावजूद इसके आज दिन तक पुल तो दूर शासन-प्रशासन और जनप्रतिनिधि रपटा तक नहीं बनवा पाए थे।