11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

घर में आग लगने से हजारों का सामान खाक

पीडि़त परिवार को प्रशासन से मदद की आस

less than 1 minute read
Google source verification


सिवनी. लखनवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-44 पर स्थित ग्राम बाघराज स्थित एक घर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। इससे घर में रखा हजारों का सामान कुछ ही पल में जलकर खाक हो गया। जानकारी के अनुसार ग्राम बाघराज में विपतलाल रहते हैं। वे बिल्डिंग कार्य करते हैं। गुरुवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर वे पूजा-अर्चना हेतु हनुमान मंदिर गए हुए थे। पत्नी मायके व बच्चे स्कूल गए हुए थे। इसी दौरान गांव से उन्हें सूचना मिली कि उनके घर में आग लग गई है। पीडि़त जब मौके पर पहुंचे तो देखा कि उनका पूरा घर का सामान जलकर खाक हो चुका है। उन्होंने बताया कि गृहस्थी का सामान, अनाज, कपड़े, बिस्तर, दस्तावेज सब कुछ राख हो चुका था। ग्रामीणों के अनुसार आग इतनी तेजी से फैली कि आग बुझाने का मौका ही नहीं मिल सका। पीडि़त ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। आग लगने के स्पष्ट कारणों की पुष्टि नहीं हो सकी है। ग्रामीणों ने प्राथमिक सूचना लखनवाड़ा पुलिस को दी है।