
VIDEO : उस समय थम गईं पर्यटकों की सांसे जब अपने कुनबे के साथ सामने आ गई बाघिन
टाइगर स्टेट मध्य प्रदेश में आमतोर पर सड़कों और रिहायशी इलाकों में बाघों का मूवमेंट देखने को अकसर मिलता रहता है। देशभर में यहां सबसे ज्यादा संख्या में बाघ होने के कारण देश ही नहीं दुनिया भर के पर्यटक भी इसी वजह से यहां आते रहते हैं। जंगल सफारी के शौकीनों के लिए भी एमपी के टाइगर रिजर्व एरिया अकसर फुल रहते हैं। इसी बीच सूबे के सिवनी जिले में स्थित पेंच टाइगर रिजर्व से एक बार फिर जंगल सफारी लवर्स के लिए रोमांचित कर देने वाला नजारा सामने आया है। दरअसल, यहां जंगल सफारी कर रहे पर्यटकों के सामने अचानक एक बाघिन अपने पूरे कुनबे के साथ आ गई, जिसे देख कुछ देर के लिए सामने मौजूद पर्यटकों की सांसें थम गईं।
आपको बता दें कि पेंच टाइगर रिजर्व के खबासा बफर जोन में शनिवार की सुबह सफारी करने आए पर्यटकों के वाहनों के सामने अचानक जुगनी नामक बाघिन अपने 4 शावकों के साथ रेज की सड़ पर आ गई। कुछ देर यहां सक्रीय रहने के बाद बाघिन पर्यटकों के वाहनों के बिल्कुल नजदीक से गुजर चली गई। जंगल सफारी पर आए पर्यटकों ने जब बाघिन और शावकों को एक साथ देखा तो वो सभी रोमांचित हो गए।
ऐसा कहा जाता है कि बाघिन उस समय घातक साबित हो सकती है, जब वो अपने शावकों के साथ हो। इसी के चलते जब जुगनी बाघिन और उसके 4 शावकों के साथ पर्यटकों के सामने आई तो उनकी सांसे भी थम गईं। हालांकि चिंता की कोई बात इसलिए नहीं थी क्योंकि सभी पर्यटक अपने अपने वाहनों में थे। हालांकि सैलानियों ने न सिर्फ इस नजारे को इंजाय किया, बल्कि इसके वीडियोज अपने मोबाइल कैमरों से कैद भी कर लिए। अब यही वीडियोज सोशल मीडिया पर भी वायरल होने लगे हैं।
Published on:
09 Mar 2024 07:18 pm
बड़ी खबरें
View Allसिवनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
