
CG Weather Update: नौतपा रहा कूल-कूल, अब चुभति गर्मी ने बढ़ाई लोगाें की परेशानी(photo-unsplash)
सिवनी. जिला इस समय झुलसा देने वाली गर्मी की चपेट में है। हालांकि दो जून रविवार को नौतपा विदा ले चुका है। इसके बावजूद गर्मी अपना कहर बरपा रही है। इसके के चलते पारा छलांग लगाते हुए 40 डिग्री पर जा पहुंचा है। मौसम विभाग की मानें तो तापमान आगे और बढऩे की संभावना है। इसलिए अभी गर्मी से राहत नहीं मिल सकती है। इससे पहले रविवार को सुबह से ही सूर्य देवता के तेवर तीखे दिखाई दिए। दिन बढऩे के साथ ही भीषण गर्मी शुरु हो गई। आसमान मानों आग उगल रहा हो। एक पल भी धूप बर्दास्त नहीं हो रही थी। तेज धूप की वजह से दिन में सडक़ों पर सन्नाटा छाया रहा। नौतपा के बाद बढ़े हुए तापमान ने शहरवासियों को परेशान कर दिया है। नौतपा के दौरान तापमान में कमी होने लगी थी, पारा 35 डिग्री तक पहुंच गया था। भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिल रही थी, लेकिन इसके बाद पारा लगातार बढ़ रहा है।
33 डिग्री से नीचे आ गया था तापमान
25 मई से 2 जून तक चले नौतपा में तापमान 40 डिग्री से लुढकक़र 33 डिग्री सेल्सियस तक नीचे आ गया था। तेज हवाओं के साथ बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया था। नौतपा समाप्त होने के बाद भी राहत थी, लेकिन अब धीरे-धीरे तापमान बढऩे लगा है। सुबह से ही गरम हवाएं की लपटें चलने लग रही हैं। तापमान पिछले तीन-चार दिनों में सबसे ज्यादा ऊंचाई पर पहुंच गया है। दिन के साथ रात का भी तापमान बढ़ रहा है।
चौक-चौराहों में बचने न शेड न ही पेड़
चिलचिलाती तेज धुप से बचने के लिए चौक-चौराहों पर शेड का अभाव है। इस कारण राहगीरों, मजदूरों को पेड़ ल मिलने से दुकानों के आगे शेड के नीचे शरण लेकर समय बिताने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
बीते कुछ दिनों का तापमान
तिथि अधिकतम न्यूनतम
25 मई 32.0 24.04
26 मई 34.02 25.04
27 मई 34.08 25.04
28 मई 34.06 24.06
29 मई 36.00 24.00
30 मई 34.02 24.02
31 मई 34.06 24.02
01 जून 34.04 24.00
02 जून 35.02 23.00
03 जून 34.00 22.04
04 जून 33.00 22.02
05 जून 36.00 23.02
06 जून 38.02 22.02
07 जून 37.02 23.00
08 जून 40.02 27.02
Published on:
09 Jun 2025 06:42 pm
बड़ी खबरें
View Allसिवनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
