27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

12 मुद्राओं में होगा सूर्य नमस्कार ,आयोजन के लिए बनी समिति

स्वैच्छिक होगा सूर्य नमस्कार

2 min read
Google source verification
12 currencies will be organized for the purpose of organizing Surya Namaskar

12 मुद्राओं में होगा सूर्य नमस्कार ,आयोजन के लिए बनी समिति

शहडोल . राज्य शासन द्वारा सूर्य नमस्कार 12 जनवरी को आयोजित किये जाने के संबंध में दिशा निर्देश जारी करते हुये कहा गया है कि सूर्य नमस्कार के दौरान 12 मुद्राओं में योगासन किया जायेगा, जिसमें प्रार्थना मुद्रा, हस्त उत्तानाशन, पादहस्ताशन, अश्व संचालनाशन, पर्वताशन, अष्टांगन नमस्कार, भुजंगाशन, पर्वताशन, अष्व संचालनाशन, पादहस्ताशन, हस्त उत्तानाशन, प्रार्थना मुद्रा की मुद्रा में किया जायेगा। सूर्य नमस्कार में किसी भी संस्था अथवा छात्र-छात्राओं का भाग लेना पूर्णत: स्वैच्छिक होगा तथा सूर्य नमस्कार में प्रतिभागी छात्रायें सलवार सूट, ट्रैक सूट तथा छात्र स्कूली गणवेश अथवा ट्रैक सूट में शामिल होगें। शारीरिक रूप से अस्वस्थ्य व्यक्तियों को चिकित्सकीय परामर्श के उपरान्त ही कार्यक्रम में भाग लिया जाये तथा योग के माध्यम से स्वास्थ्य के प्रति चेतना जागृत करने के उद्देश्य से आयोजित सामूहिक सूर्य नमस्कार के आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में छात्र-छात्राओं, जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों एवं जन सामान्य की सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये गये है। इसके साथ ही जिला स्तर पर सामूहिक सूर्य नमस्कार के आयोजन हेतु कलेक्टर की अध्यक्षता में समिति का गठन किये जाने के निर्देश प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग ने दिये है। जारी निर्देश के अनुसार उक्त समिति में कलेक्टर के अलावा पुलिस अधीक्षक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, जिला परियोजना समन्वयक, जन सम्पर्क अधिकारी, जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी, जिला मुख्यालय के शिक्षा महाविद्यालय के प्राचार्य, जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य, कलेक्टर द्वारा नामांकित 5 अशासकीय संगठनों के सदस्य, परियोजना अधिकारी शहरी विकास, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग तथा कलेक्टर द्वारा नामित अन्य विभागों के अधिकारी इस समिति में रहेगें।

बाणगंगा मेले में झूलों एवं मौत के कुआं आदि की तकनीकी जांच हेतु दल गठित
. संयुक्त कलेक्टर ने जानकारी दी है कि स्थानीय बाणगंगा मैदान में 14 जनवरी से मकर संक्रान्ति के पर्व पर आयोजित होने वाले 5 दिवसीय मेले में लगाने वाले झूलों, मौत का कुआं आदि की तकनीकी जांच हेतु जांचदल गठित किया गया है। इस जांच दल में कार्यपालन यंत्री, लोक निर्माण विभाग (भ/स), मध्यप्रदेश पूर्व विद्युत वितरण कम्पनी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर तथा विद्युत यांत्रिकीय (ई एण्ड एम लोनिवि) एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगरपालिका परिषद शहडोल को जांच दल में शामिल किया गया है तथा संयुक्त जांच कर जांच प्रतिवेदन 12 जनवरी 2019 तक संयुक्त रूप से फिटनेस सर्टिफिकेट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये है।