25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संभाग के आठ विधानसभा क्षेत्र के 16 लाख 46 हजार 763 मतदाताओं के पर्व की हुई शुरूआत

विधानसभा आम निर्वाचन 2018 का बजा बिगुल, चुनाव आदर्श आचरण संहिता लागू

2 min read
Google source verification
16 lakhs 46 thousand 763 voters in eight assembly constituencies in the division

16 lakhs 46 thousand 763 voters in eight assembly constituencies in the division

शहडोल. विधानसभा आम निर्वाचन 2018 की अधिसूचना जारी होने के साथ ही शहडोल संभाग में भी चुनावी बिगुल बज चुका है और छह अक्टूबर से लेकर आगामी11 दिसम्बर तक शहडोल, उमरिया व अनूपपुर जिले के कुल आठ विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी माहौल निर्मित रहेगा और इसे एक पर्व की भांति मनाने केे लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। जारी अधिसूचना के अनुसार आगामी 28 नवम्बर को शहडोल संभाग के कुल 16 लाख 46 हजार 763 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। जिसमें शहडोल जिले के कुल 7 लाख 14 हजार 449 मतदाता, उमरिया जिले के कुल 4 लाख 34 हजार 308 मतदाता और अनूपपुर जिले के कुल 4 लाख 98 हजार छह मतदाता शामिल हैं। जारी अधिसूचना के अनुसार नाम निर्देशन पत्र दो नवम्बर से नौ नवम्बर तक प्राप्त किए जाएंगे। नाम निर्देश पत्रों की समीक्षा १२ नवम्बर को की जाएगी। अभ्यर्थी अपने नामांकन १४ नवम्बर तक वापस ले सकेंगे। इसके बाद 28 नवम्बर को मतदान और 11 दिसम्बर को मतगणना की तिथि घोषित की गई है। इस प्रकार छह अक्टूबर से चुनाव आदर्श आचरण संहिता भी लागू हो गई है।
सर्वाधिक 958 बूथ शहडोल में
शहडोल संभाग में कुल 2138 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। जिसमें शहडोल जिले के सर्वाधिक 958 बूथ, अनूपपुर के689और उमरिया जिले के491 बूथ शामिल हैं। पूरे शहडोल संभाग में एकमात्र कोतमा विधानसभा क्षेत्र सामान्य वर्ग के लिए सुरक्षित है और चुनाव में सबसे ज्यादा लोगों की इस सीट पर नजर रहेगी। इसके अलावा शहडोल जिले के ब्यौहारी, जयसिंहनगर और जैतपुर विधानसभा सीटें अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित हैं। उमरिया जिले की मानपुर व बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र भी अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित है। इसी प्रकार अनूपपुर जिले में अनूपपुर और पुष्पराजगढ विधानसभा क्षेत्र भी अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित है।
सी-विजिल व सुविधा एप सक्रिय
शहडोल जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर अनुभा श्रीवास्तव व उनके सहयोगियों ने विधानसभा चुनाव 2018 की घोषणा कर पत्रकारों को बताया कि आचार संहिता का उल्लंघन करने की शिकायत के लिए बनाया गया सी-विजिल एप व अभ्यर्थियों को चुनाव संबंधी आवेदन करने करने का सुविधा एप अब सक्रिय हो गया है। जिसे लोग गूगल से डाउनलोड कर उपयोग कर सकते हैं।
बघेली ब्लोसर का विमोचन
शहडोल के कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर अनुभा श्रीवास्तव ने शनिवार को ईवीएम व वीवीपैट का समझने व समझाने के लिए बघेली बोली में प्रिंट किए गए ब्लोसर का लोकार्पण किया। इस ब्लोसर में इस बार के नए मतदान की विधि को बघेली बोली में समझाया गया है। इसमें बघेली स्लोगन भी बनाए गए है, जैसे चला चली मतदान करी, हमही सबेका वोट डालै का है।