30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में टाइगर का टेरर, 15 दिन में 2 की मौत, महुआ बीनना हुआ जानलेवा

Tiger Attack: मध्य प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य जिले में बाघों का आतंक फैला हुआ है। बाघ के हमले में पिछले 15 दिन में अबतक 2 लोगों की मौत हो चुकी है। एक महिला की हालत भी गंभीर है।

2 min read
Google source verification

शहडोल

image

Akash Dewani

Apr 14, 2025

2 dead in 15 days due to Tiger Attack in Bandhavgarh Tiger Reserve forest area located in Shahdol mp

Tiger Attack: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में स्थित बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व व इसकी सीमा से लगे वनक्षेत्र में महुआ बीनने जाना जानलेवा साबित हो रहा है। पिछले 15 दिन में बाघ के हमले में दो लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल है। इन घटनाआ के बाद ग्रामीण दहशत में है। जानकारी के अनुसार रविवार को धमोखर बफर क्षेत्र में महुआ बीनने गई महिला पर बाघ ने हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया, जिसे आनन-फानन में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। धमोखर बफर क्षेत्र में बाघ के हमले की यह लगातार दूसरी घटना है। वहीं इसके पूर्व वन परिक्षेत्र पनपथा में बाघ ने महिला को शिकार बनाया था।

जबड़े में दबाकर ले गया बाघ

वन परिक्षेत्र धमोखर अंतर्गत दोस्तों के साथ जंगल महुआ बीनने गए बालक पर बाघ ने हमला कर दिया था। जानकारी के अनुसार, पिपरिया निवासी विजय कोल 14 वर्ष अपने साथी के साथ शनिवार की सुबह गांव से लगे जंगल की ओर महुआ बीनने गया था, जहां झाड़ियों में छिपे बाघ ने उस पर हमला कर दिया। बालक को बाघ जबड़े में दबाकर ले गया था, जिसका शव घटनास्थल से कुछ दूर नाले के करीब मिला था।

यह भी पढ़े - महाकाल दर्शन की कतार में खड़े 64 साल के वृद्ध को अटैक, 9वीं के स्टूडेंट की साइलेंट अटैक से मौत

महिला को उतारा था मौत के घाट

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के वनपरिक्षेत्र पनपथा अंतर्गत कुशमाहा कोठिया निवासी महिला पर 2 अप्रेल को बाघ ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया था। यह घटना उस वक्त घटित हुई थी, जब महिला महुआ बीनने के लिए जंगल गई थी। घटना के बाद पार्क प्रबंधन ने बाघ की निगरानी के लिए विशेष टीम गठित की थी। इस समय जंगलों में लोग महुआ बीनने के लिए जाते हैं। पिछले 15 दिनों में हुई तीन घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल है।

एक और महिला पर बाघ का हमला

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के धमोखर बफर परिक्षेत्र के समीपी ग्राम सेमरिया निवासी रीना बैगा 38 वर्ष गांव की सीमा से लगे जंगल में महुआ बीनने गई थी। इसी दौरान झाड़ियों में छिपे बाघ ने उस पर हमला कर घायल कर दिया। घटना की जानकारी पार्क प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची। घायल महिला को जला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पार्क प्रबंधन ने घायल महिला का संपूर्ण उपचार कराने की बात कही है।