3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ज्वेलरी शॉप में ग्राहक बनकर आईं दो महिलाएं और एक पुरुष, पलक झपकते ही बड़ा हाथ मार गए

Jewellery Shop Stolen Case : ज्वेलरी शॉप से चोरी का Live Video सामने आया है। यहां ग्राहक बनकर आईं दो महिलाओं और एक पुरुष पलक झपकते ही 30 ग्राम सोना लेकर फरार हो गईं। गंज स्थित 'मदन गोल्ड' ज्वेलरी शॉप की घटना।

2 min read
Google source verification
Jewellery Shop Stolen Case

ज्वेलरी शॉप में चोरी की वारदात (Photo Source- Shop CCTV Screenshot)

Jewellery Shop Stolen Case : मध्य प्रदेश के शहडोल में दिनदहाड़े एक ज्वेलरी शॉप में चोरी की हैरान कर देने वाली वारदात हुई है। बता दें कि, यहां दो महिलाएं और एक पुरुष ग्राहक बनकर पहुंचे थे, जिन्होंने पलक झपकते ही ज्वेलरी शॉप के काउंटर से करीब 30 ग्राम सोने के लॉकेटों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। घटना के बाद कोतवाली थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले गंज इलाके में सनसनी फेल गई। घटना क्षेत्र की 'मदन गोल्ड' ज्वेलरी शॉप पर घटी है।

महिला ने लॉकेट से भरा बैग किया पार

ज्वेलरी शॉप संचालक शिवांश सोनी का कहना है कि, घटना उस समय घटी है, शॉप संचालक ग्राहकों को ज्वेलरी दिखा रहे थे। तभी ग्राहक बनकर दो महिलाएं और एक पुरुष ठग दुकान में दाखिल हुए। तीनों ने पहले ज्वेलरी दिखाने की मांग की। जब दुकानदार सामान की जांच कर रहा था, तभी काउंटर के पास बैठी महिला ने मौका पाकर गहनों से भरे बैग पर हाथ साफ कर दिया।

CCTV ने खोला राज

बैग में करीब 30 नग सोने के छोटे लॉकेट रखे थे। चोरी के बाद तीनों एक-एक कर दुकान से बाहर निकल गए। जब कर्मचारी ने दूसरे ग्राहक को लॉकेट दिखाने के लिए बैग तलाशा, तो वह गायब मिला। तत्काल CCTV फुटेज चेक किया गया, जिसमें एक महिला साफ तौर पर चोरी करते हुए दिखाई दी।

जो अंगूठी लेकर वो भी नकली निकली

पीड़ित शरद सोनी ने बताया कि करीब 3 बजकर 50 मिनट पर 2 महिलाएं और एक पुरुष आए थे। उन्होंने अपनी अंगूठी दिखाते हुए कहा कि वो इसे बेचना चाहते हैं। अंगूठी भी नकली थी। इस दौरान करीब 30 ग्राम सोने से भरा एक बैग महिला ने चालाकी से उठाया और अपने पास रख लिया। वारदात को अंजाम देते ही तीनों तुरंत ही मौके से उठकर वऔर डेढ़ मिनट के अंदर सभी चले गए।

हिप्नोटाइज कर चोरी की गुत्थी अब तक नहीं सुलझी

घटना के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। CCTV फुटेज के आधार पर तीन अज्ञात आरोपियों पर केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है। बता दें, कुछ समय पहले भी शहडोल में हिप्नोटाइज कर वृद्ध महिला की ज्वेलरी चोरी का मामला सामने आया था। मामले में अबतक पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।ॉ