2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गहने खरीदने के बहाने आईं महिलाएं सराफा दुकानदार को लगा गई 40 लाख की चपत, CCTV में कैद हुई चोरी

हैरान कर देने वाली वारदात शहर के कोतवाली थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले गांधी चौक में स्थित पायल ज्वेलर्स नाम की दुकान पर घटी है।

2 min read
Google source verification
News

गहने खरीदने के बहाने आईं महिलाएं सराफा दुकानदार को लगा गई 40 लाख की चपत, CCTV में कैद हुई चोरी

मध्य प्रदेश के शहडोल में पांच महिलाओं द्वारा एक सुनार की दुकान में बड़े ही शातिराना अंदाज में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि शहडोल के सराफा बाजार में स्थित सुनार की दुकान में गहने खरीदने के बहाने घुसीं 5 महिलाओं ने जेवर देखते ही देखते करीब 40 लाख रुपए की ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया और एक एक करके दुकान से फरार हो गई। चोरी की आशंका होने पर सराफा कारोबारी ने जब दुकान के सीसीटीवी कैमरे चैक किये तो वो भी दंग रह गया।

बता दें कि, ये हैरान कर देने वाली वारदात शहर के कोतवाली थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले गांधी चौक में स्थित पायल ज्वेलर्स नाम की दुकान पर घटी है। बुधवार शाम पांच महिलाएं दुकान पर गहने देखने के लिए आई थी। सभी दुकानदार महिलाओं को गहने दिखा रहा था। उस वक्त आई महिलाओं ने काउंटर पर रखे जेवरात चुरा लिये और वहां से निकल पड़ी। ये पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

यह भी पढ़ें- दूसरा बड़ा एक्शन : मनमानी करने पर क्राइस्ट मेमोरियल स्कूल पर FIR, स्कूल की किताबें बेचने वाली दुकान सील


5 महिलाओं ने शातिराना ढंग से दिया वारदात को अंजाम

लेकिन इसकी जानकारी तब लगी जब रात में दुकान का स्टाफ जेवरात का स्टॉक मिला रहा था। उस वक्त करीब 700 ग्राम से ज्यादा सोना गायब मिला। इसके बाद दुकान के मालिक ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें इस बात का खुलासा हुआ कि, गहने देखने आई उन 5 महिलाओं के गिरोह ने ही इस वारदात को अंजाम दिया।


40 लाख के जेवर ले उड़ी चोरनियां

चोरी की पुष्टि होने पर दुकान संचालक ने इसकी शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस पूछताछ में दुकान मालिक ने बताया कि, बुधवार शाम करीब 5 महिलाएं दुकान पर गहने देखने आई थी। उसी दौरान काउंटर पर रखे गहने वो हैं, जिन्हें महिलाएं चुराकर भाग गई। गहने करीब 700 ग्राम से ज्यादा के थे, जिनकी कीमत 40 लाख से अधिक आंकी जा रही है।