
A painful accident occurred at the slightest mistake in the stone mine
शहडोल . ब्यौहारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत भन्नी गांव में स्थित खदान में पत्थर लोड करते वक्त मजदूर दब गया। घटना में मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा 18 जनवरी की बताई गई है। ब्यौहारी प्रभारी एसएस यादव ने बताया कि भन्नी खदान में छोटेलाल बैगा पिता पुसुआ बैगा (45) मजदूरी करता था। गुरूवार को छोटेलाल वाहन में पत्थर लोड कर रहा था तभी अचानक पत्थर लुढकने लगा। इस दौरान मजदूर छोटेलाल पत्थरों के बीच में जा दबा। चीखने चिल्लाने पर आसपास के अन्य साथी एकत्रित हुए और अचेत अवस्था में युवक को इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए मजदूर की मौत मामले की जांच शुरू कर दी है। पत्थरों के बीच दबने से मजदूर की दर्दनाक मौत के मामले में खदान प्रबंधन की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। पुलिस के अनुसार भन्नी पत्थर की खदान बिटलू सिंह की है। पुलिस ने मजदूर की मौत में मर्ग कायम किया है लेकिन अब तक लापरवाही में कोई मामला दर्ज नहीं किया है।
बैल के मारने से मौत
शहडोल . पपौंध थाना क्षेत्र के अंतर्गत जमुनी गांव में बैल के मारने से घायल एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मीरा बाई कोल (३४) को बैल ने मार दिया था। इस दौरान महिला के सिर और पैर में गंभीर चोट आई थी। महिला को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए जांच शुरू कर दी है।
घर का ताला टूटा
शहडोल. सोहागपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जमुई गांव निवासी अनिल जैसवाल ने पुलिस को बताया कि १९ जनवरी की देर रात उनके घर में चोरी कर ली गई। चोरों ने घर के पीछे से घुसकर नकदी, जेवरात, मोबाइल चोरी कर लिए।
नेत्र शिविर कल
शहडोल. राधाबाई मेमोरियल एकता धर्मशाला में सोमवार को नि:शुल्क नेत्र शिविर लगेगा। यहां पर नेत्र से संबंधित रोगों का इलाज किया जाएगा।
आनंद उत्सव आज से
शहडोल . 22से 24 जनवरी तक जनपद स्तर पर आनंद उत्सव होंगे। आनंद विभाग के नोडल अधिकारी संतोष चौधरी ने बताया कि बुढ़ार में 34, जयसिंहनगर मे 29, सोहागपुर में 26, ब्यौहारी में 22 एवं गोहपारू में 19 कुल 130 कलस्टर ग्राम पंचायतों में खेल हो रहे हैं।
गहोई दिवस पर होंगे विविध कार्यक्रम
शहडोल . गहोई दिवस के उपलक्ष्य में गहोई समाज रविवार को कार्यक्रम आयोजित करेगा। जिसमें सुबह 9.30 बजे पंचायती मंदिर से प्रभात फेरी निकाली जाएगी। समापन 12 बजे मानस भवन में होगा। इसके उपरांत मानस भवन में ही नगर पालिका अध्यक्ष उर्मिला कटारे सहित समाज के उत्कृष्ट छात्रों का सम्मान किया जाएगा। 5.30 बजे कार्यक्रम का समापन होगा।
Published on:
21 Jan 2018 01:41 pm
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
