
murder
शहडोल। जैतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मनटोलियाटोला छोटी घोघरी में एक युवक की हत्या की मिस्ट्री पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस के अनुसार पैसा मांगने पर आरोपियों ने युवक को कुएं में जिंदा फेंक दिया था। मामले का पर्दाफाश करते हुए प्रभारी संजीव उइके ने बताया कि १२ नवंबर २०१७ को समयलाल बैगा की कुएं में लाश मिली थी। पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर पतासाजी कर रही थी। जांच में यह उजागर हुआ कि घटना के पहले समयलाल अपने साथियों के साथ शराब पी रहा था। इसके बाद पैसों के विवाद पर गांव के ही बुल्लू महाराज उर्फ श्रीकृष्ण के घर गया था। पैसा देने से मना करने पर दोनों के बीच विवाद बढ़ गया था और आरोपी बुल्लू महाराज उर्फ श्रीकृष्ण ने अपने साथी श्रीराम मिश्रा के साथ मिलकर समयलाल को मजदूरी का पैसा मांगने पर कुएं में फेंक दिया था। पुलिस ने दबिश देकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने पहुंचे शहरवासी
शहडोल। शहर में लगातार बढ़ रही अपराधिक घटनायें चिंता का सबब बनती जा रही है। भाजयुमो के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ शहर ेके लोग गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। जहां ज्ञापन सौंपकर अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के साथ अभी तक घटित अपराधिक घटनाओं पर कार्रवाई किये जाने की मांग की गई है। भाजपा द्वारा सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि १ जनवरी से अब तक अपराधिक घटनाओं का ग्राफ लगातार बढ़ा है। जिसके चलते शहर वासी भयभीत है। नगर में आये दिन बड़ी-बड़ी वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। कहीं कट्टे से फायर हो रहे हैं तो कहीं महिलाओं से लूट की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। वहीं इन मामलो पर नकेल कसने के मामले में पुलिस मोहकमा फिसड्डी साबित हो रहा है। भाजपा ने मांग की है कि १५ दिवस के अंदर समस्त घटित घटनाओं पर प्रभावी कार्रवाई की जाए। इस दौरान अंकुश शर्मा, सुमित दुबे, पीयूष गर्ग, कार्तिकेय समतानि, विपिन तिवारी, अजय गोले, अमित कुशवाहा, जावेद खान, उमेश चौथेल, दिनेश, राहुल, आकाश, राहत, पिंकू, हरे द्विवेदी, शुभम बारी, गीता अगरिया, दीपक, रोहित, अंकित, भीम, मुकेश सहित कई मौजूद रहे।
Published on:
19 Jan 2018 03:17 pm
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
