24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रात तीन बजे पलट गया ट्रक, फंस गया ड्राइवर, ऐसे बचाई गई उसकी जान

फायर ब्रिगेड ने मशक्कत करके बचा लिया ड्राइवर, देखें वीडियो

2 min read
Google source verification
shahdol

रात तीन बजे पलट गया ट्रक, फंस गया ड्राइवर, ऐसे बचाई गई उसकी जान

शहडोल. जाको राखे साइंया मार सकै न कोय ये कहावत आपने कई बार सुनी होगी। बुधवार को सुबह तड़के हुए एक हादसे ने इस कहावत को पूरी तरह से चरितार्थ कर दिया। रात तीन बजे एक घाटी में ट्रक पलट गया, उसमें ड्राइवर फंस गया। ड्राइवर घंटों फंसा रहा काफी मशक्कत के बाद उसकी आखिर जान बचा ली गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अब उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। इलाहाबाद निवासी पिंटू मिश्रा ट्रक लेकर रायपुर से इलाहाबाद के लिए निकला था लेकिन वह इलाहाबाद नहीं पहुंच सका।

दुर्गम इलाके में हुआ हादसा
डिंडोरी से शहडोल आते समय जंगल के रास्ते में वह हादसे का शिकार हो गया। पथवई डिंडोरी से शहडोल का रास्ता काफी दुर्गम और घुमावदार है। रास्ते में पथवई घाटी भी पड़ती है। इस पहाड़ी रास्ते में वाहन चलाना काफी मुश्किल भरा होता है। यहां से गुजर रहे पिंटू मिश्रा से वाहन का बैलेंस बिगड़ गया और ट्रक घाटी में पलट गया। इसके चलते वह ट्रक में फंस गया। ये घटना रात लगभग 3 बजे की है। काफी मशक्कत के बाद वह निकल नहीं सका। वह काफी चोटिल भी हो गया। इसी बीच किसी ने सूचना दी। सुबह पांच बजे शहडोल नगर निगम से फायर ब्रिगेड की टीम भेजी गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने वहां पर पहुंचकर पहले पूरे घटनाक्रम का मुआयना किया।

ट्रक की बॉडी काटकर निकाला ड्राइवर को
हादसे की सूचना नगर पालिका के सीएमओ एके तिवारी ग्रामीणों ने दी थी। दरअसल सुबह ग्रामीण काम के लिए बाहर निकले तो वहां पर ट्रक को पलटा देखा। उसमें ड्राइवर भी फंसा कराह रहा था। ग्रामीणों ने सीएमओ को हादसे की सूचना। देखते ही देखते मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण भी पहुंच गए। सीएमओ ने सूचना मिलते ही तुरंत फायर ब्रिगेड की टीम को मौके पर भेजा। टीम अपने साथ में गैस कटर और मशीन लेकर पहुंची। वहां पहुंचकर टीम ने सबसे पहले ट्रक की बॉडी काटकर ड्राइवर पिंटू मिश्रा को निकाला और तुरंत जिला अस्पताल भिजवाया। जिला अस्पताल में पिंटू मिश्रा को भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है। डाक्टरों ने उसकी हालत खतरे से बाहर बताई है।

ये रहे बचाव कार्य में मौजूद
नगर पालिका फायर ब्रिगेड टीम के बचाव ने काफी सराहनीय भूमिका निभाई। टीम की तत्परता से ड्राइवर की जान बच सकी। इस बचाव दल में गणेश शमा, रामप्रकाश, अनिल और मनोज की भूमिका काफी महत्वपूर्ण रही। इसके अलावा मौैके पर पहुंचे ग्रामीणों ने भी टीम की मदद की।