
Active social media among the cold
अकड़ के बैठने वाले लोग भी सिकुड़ कर बैठ रहे हैं
कड़ाके की ठंड के बीच, सोशल मीडिया भी हुआ एक्टिव, ऐसे जोक्स बिना हंसे आप रह नहीं सकते
शहडोल- संभाग में इन दिनों गजब की ठंड पड़ रही है। आलम ये है कि शाम होते ही सड़कों से भीड़ कम होने लगती है। लोग अपने-अपने घरों की ओर रुख कर लेते हैं। क्षेत्र में सर्द हवाएं जोर पकड़ रहीं हैं। बीती रात सीजन की सबसे ठंडी रात महसूस की गई। अधिकतम तापमान २५ और न्यूनतम २ डिसे दर्ज किया गया। वहीं अमरंकट मे पारा ० डिग्री पर पहुंचा और तड़के सुबह ओस की बूंदे जम गई। गाडिय़ों के कांच पर बर्फ जमी, लोगों ने कड़कड़ाती ठंड महसूस की। इसके अलावा अनूपपुर, उमरिया, मंडला, डिंडोरी में शीत लहर भी चल रहीं हैं। सर्द हवाएं रात के समय अधिक जोर पकड़ रहीं हैं। सबसे ज्यादा कड़ाके की ठंड ग्रामीण अंचलों मे महसूस की जा रही है। वहींडिंडोरी जिले के बजाग व करंजिया क्षेत्रों में रात के समय न्यूनतम पारा 1 डिसे तक बना हुआ है।
इस कड़ाके की ठंड के बीच अब सोशल मीडिया भी एक्टिव हो रहा है। ऐसे-ऐसे मैसेज वायरल हो रहे हैं जिसे आपने अगर पढ़ लिया तो आप भी अपनी हंसी रोक ही नहीं सकते।
पढि़ए कुछ फनी मैसेज
- ठंड इतनी पड़ रही है कि अकड़ के बैठने वाले लोग भी सिकुड़ के बैठ रहे हैं...
- आज तो संभाग में इतनी ठंड है, कि कोई पानी वाला पिस्तौल भी दिखा कर लूट सकता है।
- रात को सोते समय अचानक मच्छर कान में आकर भुनभुनाया, सोता हुआ आदमी मच्छर को मारने की कोशिश किया, तो मच्छर कहता है भाई काटूंगा नहीं सिर्फ रजाई में सोने दे, बाहर गजब की ठंड है
- कफ का जम जाना, फिर रम का न मिल पाना भी कम खतरनाक नहीं
- बहुत ठंड है आज तो मैने खुद ही खुद को शॉल पहनाकर सम्मानित कर लिया
Published on:
05 Jan 2018 01:38 pm
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
