20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आखिर ऐसा क्या हुआ जो युवक ने खुदकुशी कर ली ?

घटना देख 10 साल की मासूम पहुंची थाने

2 min read
Google source verification
After all what happened that the young man committed suicide?

After all what happened that the young man committed suicide?

पत्नी को बेरहमी से पीटने के बाद युवक ने की खुदकुशी

धनपुरी- अमलाई थाने के ठीक पीछे स्थित चंद्रनगर कॉलोनी में बीती रात पति और पत्नी के बीच हुए विवाद का मामला इतना बढ़ गया कि पहले पति ने पत्नी पर गाटर से सिर पर हमला कर दिया और बाद में गलती का एहसास होने के बाद घर में ही बने बाथरूम में साड़ी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर लिया। प्रधान आरक्षक हरिकिशोर ने बताया कि करीब 11 से 12 बजे के बीच चन्द्रनगर कॉलोनी निवासी रामप्रकाश केवट और उसकी पत्नी सरोज के बीच आपसी विवाद हो गया। चरित्र संदेह को लेकर पत्नी के ऊपर लोहे के गाटर से सिर पर हमला कर दिया। इस हमले से पत्नी सरोज के सिर पर गंभीर चोटे आ गई थीं। सुबह करीब 4 बजे के आसपास रामप्रकाश की पुत्री थाने आई और घर में अपनी मां के घायल होने की बात बताई। पुलिस मौके पर पहुंची तो घर की बाथरूम में रामप्रकाश फांसी के फंदे पर लटकते हुए मिला। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।
----------------------------------------

नायब तहसीलदार निलंबित
शहडोल - राजस्व मामलों में लापरवाही और उदासीनता बरतने के कारण कमिश्नर गुलशन बामरा ने जिले के ब्यौहारी में पदस्थ नायब तहसीलदार रामखेलावन सिंह को निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं।
कमिश्नर ने यह कार्रवाई कलेक्टर द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव के बाद की है। जारी आदेश में बताया गया है कि नायब तहसीलदार द्वारा भू-राजस्व वसूली, वास स्थान आवासीय पटट जैसे महत्वपूर्ण कार्यों के निर्वहन में लापरवाही बरती गई है। निलंबन अवधि में रामखेलावन सिंह का मुख्यालय कलेक्टर कार्यालय शहडोल नियत किया गया है।

-----------------------------------

क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन
बुढ़ार- भारतीय खेल प्राधिकरण एसएआई एवं स्कूल स्पोट्र्स प्रमोशन फाउंडेशन के साझा प्रयास से नेशनल टैलेंट सर्च एवं नर्चर एनटीएसएन के तत्वधान में अंतर स्कूल चयन क्रिकेट प्रतियोगिता बुढ़ार में सम्पन हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर परिषद अध्यक्ष कैलाश विशनानी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शासकीय नेहरू महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आशा अग्रवाल ने किया। विशिष्ट अतिथि डॉ गंगा मिश्रा, डॉक्टर नागमणि मानिकपुरी, प्रो, डॉ अनिल उपाध्याय, गोरेलाल गुप्ता, कार्यवाहक मंडल अध्यक्ष भाजपा अभिषेक गुप्ता रहे । बीसीसीआई पैनल एम्पायर एवं राज्य समन्वयक मप्र राकेश त्रिपाठी ने बताया कि पिछले वर्ष भी मप्र के 2 खिलाडयि़ों का राष्ट्रीय कैंप में चयन हुआ था। मुख्य अतिथि कैलाश विशनानी ने कहा की इस कार्यक्रम से प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर प्राप्त होता है ।कार्यक्रम की अध्यक्ष महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आशा अग्रवाल ने मौजूद रही । जूनियर खिलाड़ी वैष्णोवेस त्रिपाठी एवं प्रबल सिंह को मंच में सम्मानित किया गया। मैच एंपायर राजेंद्र वर्मा, व्योमकेश त्रिपाठी और हेमंत सिंह रहे।