
After all why is this campaign of administration limited to Munadi?
शहडोल- नगर की प्रमुख सड़कों के किनारे किए गए फुटपाथ पर कब्जे और सरकारी जमीनों पर किए गए अवैध कब्जे हटाने के ममालें में अब तक प्रशासन और नपा की कार्रवाई मुनादी तक सीमट कर रह गई और सड़कों के फुटपाथ पर किए गए कब्जे नहीं हटाए गए,जबकि इस मामले को लेकर प्रभारी कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य ने जिले के सभी नगरपालिकाओं के सीएमओ को अतिक्रमण हटाने के लिए मुनादी कराने के साथ अतिक्रमण हटाने के निर्देश बैठक के दौरान दिए थे, लेकिन कार्रवाई सिर्फ मुनादी तक मिमट कर रह गई। जबकि बुढ़ार बाईपास से इंदिरा चौक और नटराज मार्केट से लेकर पुराना गांधी चौक और पुराना गांधी चौक से लेकर पंचायती मंदिर तथा नए गांधी चौक से सब्जी मण्डी सड़क पर व्यापारियों द्वारा बेजा कब्जा फुटपाथ और सड़कों पर किया गया है।
पांच साल से लगा सड़क चौड़ीकरण का बोर्ड
नगर के प्रमुख और सबसे व्यस्ततम सड़क नटराज मार्केट से जैन मंदिर और पुराना गांधी चौक से रेलवे स्टेशन तथा पुराने गांधी चौक से पंचायती मंदिर की सकरी रोड़ के चौड़ीकरण करने को लेकर नगरपालिका की पुरानी परिषद द्वारा सड़कों के किनारे सड़क चौड़ीकरण कराने के लिए बकायदा बोर्ड लगाया गया, लेकिन पांच साल बीतने के बाद भी सड़क का चौड़ीकरण और अतिक्रमण नहीं हटाया गया जिससे इन मार्गों पर हर दिन जाम की स्थिति बनी रहती है, और हालात ऐसे बन जाते हैं कि सड़क पर जाम के कारण यात्रियों की ट्रेन तक छूट जाती है, ऐसी स्थिति में यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
छोटे व्यापारियों पर कार्रवाई बड़ों को अभयदान
नगरपालिका प्रशासन और यातायात पुलिस द्वारा नगर के फुटपाथ पर छोटे व्यापारियों द्वारा अस्थाई रूप से दुकान संचालन पर तो कार्रवाई कर उनकी रोजी -रोटी तक छीन ली जाती है, और आए दिन उनके विरुद्ध
कार्रवाई कर नपा द्वारा अपनी पीठ थपथपाई जाती है, लेकिन रसूखदार और धनबल तथा सत्ताधारी बड़े व्यापारियों पर कार्रवाई करने में प्रशासन और नपा तथा यातायात पुलिस को पसीने छूट जाते हैं। नगरपालिका द्वारा छोटे फुटपाथ व्यापारियों के लिए अब तक हाकर्स जोन तक नहीं बनाए गए, अब यह छोटे व्यापारी कहां जाएं इस ओर प्रशासन और नगरपालिका ध्यान नहीं दे रही है।
बोर्ड पर नपा अध्यक्ष के निवास का बोर्ड
नगर के जैन मंदिर से पुराना गांधी चौक और रेलवे स्टेशन रोड़ पर नपा की पुरानी परिषद द्वारा लगाया गए सड़क चौड़ीकरण के बोर्ड पर अब वर्तमान नपा अध्यक्ष उर्मिला कटारे के निवास के नाम का बोर्ड लगा दिया गया है।
इनका कहना है
प्रभरी कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य के मुताबिक नगर की सड़कों के फुटपाथ और सरकारी जमीनों पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए नपा सीएमओ को निर्देश बैठक के दौरान दिए गए हैं। जल्द ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
03 Dec 2017 11:42 am
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
