
दो ट्रेनों की भिड़ंत के बाद कई राज्यों की ट्रेनें रद्द, कई गांडियों के मार्ग बदले, हेल्पलाइन नंबर भी जारी
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर - कटनी रेलखंड पर आज प्रातः सिंहपुर स्टेशन में कोयला लोडेड मालगाड़ी के सिग्नल ओवरशूट उपरांत इंजन समेंत 9 वैगनों के पटरी से उतर जाने के फलस्वरूप इस मार्ग पर अप, डाउन और मिडिल तीनों लाइन पर रेल परिचालन अवरूद्ध हो गया है, जिसके चलते इस मार्ग पर रेल परिचालन प्रभावित हुआ है।
ऐसे में मध्य प्रदेश के साथ - साथ यहां से गुजरने वाले देशके कई राज्यों के यात्रियों को परेशान होना पड़ सकता है। ऐसे में रेलवे की ओर से हेल्पलाइन नंबर 1072 पर संपर्क कर समस्या का निराकरण कराने की बात कही गई है। इसी के साथ ट्रेनों के कैंसिल या डायवर्ट होने के संबंध में भी विस्तृत जानकारी रेलवे की ओर से इस तरह जारी की गई है।
रद्द की गई ये गाड़ियां
- बिलासपुर से शहडोल के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08740 बिलासपुर - शहडोल मेमू आज दिनांक 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी।
- शहडोल से अम्बिकापुर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08749 शहडोल - अम्बिकापुर मेमू आज दिनांक 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी।
- अम्बिकापुर से अनुपपुर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08758 अम्बिकापुर - अनुपपुर मेमू आज दिनांक 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी।
- अनुपपुर से मनेंद्रगढ़ के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08759 अनुपपुर - मनेंद्रगढ़ मेमू आज दिनांक 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी।
- मनेंद्रगढ़ से अम्बिकापुर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08757 मनेंद्रगढ़ - अम्बिकापुर मेमू दिनांक 20 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी।
- अम्बिकापुर से शहडोल के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08750 अम्बिकापुर - शहडोल मेमू दिनांक 20 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी।
- शहडोल से बिलासपुर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08739 शहडोल - बिलासपुर मेमू आज दिनांक 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी।
- अम्बिकापुर से शहडोल के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 18576 अम्बिकापुर - शहडोल आज दिनांक 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी।
- शहडोल से अम्बिकापुर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 18755 शहडोल - अम्बिकापुर मेमू आज दिनांक 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी।
- बिलासपुर से इंदौर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 18234 बिलासपुर - इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस आज दिनांक 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी।
पुनर्निर्धारित की गई गाड़ियां
- दुर्ग से चलने वाली ट्रेन नंबर 20847 दुर्ग - ऊधमपुर एक्सप्रेस को आज 2 घंटे देरी से रवाना किया जाएगा।
गंतव्य से पहले रद्द की गई गाड़ियां
- ट्रेन नंबर 08747 बिलासपुर - कटनी को पेंड्रारोड में रद्द।
- ट्रेन नंबर 11266 अम्बिकापुर - जबलपुर को बिजुरी में रद्द।
3. ट्रेन नंबर 11265 जबलपुर - अम्बिकापुर को जबलपुर मण्डल में रद्द।
मार्ग परिवर्तित गाड़ियां
- बरौनी से 18 अप्रैल को रवाना हुई ट्रेन नंबर 15231 बरौनी – गोंदिया।
- अजमेर से 18 अप्रैल को रवाना हुई ट्रेन नंबर 18208 अजमेर – दुर्ग।
Updated on:
19 Apr 2023 12:45 pm
Published on:
19 Apr 2023 12:20 pm
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
