28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नपा उपाध्यक्ष के अविश्वाश प्रस्ताव को लेकर दिनभर रही सरगर्मी

देर रात तक चली अलग- अलग भाजपा और कांग्रेस पार्षदों की बैठक

2 min read
Google source verification
All day agitation over the undisputed proposal of the NAP Vice Presidentनपा उपाध्यक्ष के अविश्वाश प्रस्ताव को लेकर दिनभर रही सरगर्मी

All day agitation over the undisputed proposal of the NAP Vice Presidentनपा उपाध्यक्ष के अविश्वाश प्रस्ताव को लेकर दिनभर रही सरगर्मी,नपा उपाध्यक्ष के अविश्वाश प्रस्ताव को लेकर दिनभर रही सरगर्मी,नपा उपाध्यक्ष के अविश्वाश प्रस्ताव को लेकर दिनभर रही सरगर्मी,नपा उपाध्यक्ष के अविश्वाश प्रस्ताव को लेकर दिनभर रही सरगर्मी,नपा उपाध्यक्ष के अविश्वाश प्रस्ताव को लेकर दिनभर रही सरगर्मी,नपा उपाध्यक्ष के अविश्वाश प्रस्ताव को लेकर दिनभर रही सरगर्मी,नपा उपाध्यक्ष के अविश्वाश प्रस्ताव को लेकर दिनभर रही सरगर्मी,नपा उपाध्यक्ष के अविश्वाश प्रस्ताव को लेकर दिनभर रही सरगर्मी,नपा उपाध्यक्ष के अविश्वाश प्रस्ताव को लेकर दिनभर रही सरगर्मी,नपा उपाध्यक्ष के अविश्वाश प्रस्ताव को लेकर दिनभर रही सरगर्मी,नपा उपाध्यक्ष के अविश्वाश प्रस्ताव को लेकर दिनभर रही सरगर्मी

शहडोल. नगरपालिका में कुर्सी को लेकर लगभग दो महीने से मचा घमाशान सोमवार को पार्षदों के सम्मिलन के बाद दोपहर बजे से थम जाएगा। उपाध्यक्ष की कुर्सी को लेकर शनिवार को नगर में दिनभर राजनैतिक सरगर्मी देखने को मिली। 30 दिसंबर को उपाध्यक्ष कुलदीप निगम के विरुद्ध भाजपा के 17 पार्षदों द्वारा लाए गए अविश्वाश प्रस्ताव पर नपा के सभागार में सुबह 11 बजे से मतदान की प्रक्रिया निर्वाचन अधिकारी सोहागपुर एसडीएम मिलिंद नागदेवे द्वारा कराई जाएगी उक्त प्रक्रिया दोपहर 3 बजे तक चलेगी। नपा उपाध्यक्ष की कुर्सी को बचाने के लिए कांग्रेस पार्टी ने कांग्रेस और निर्दलीय पार्षदों के साथ एक होटल में बैठक की और अविश्वाश प्रस्ताव पर एकजुट होने का निर्णय लेने के साथ भाजपा के पार्षदों के साथ भी व्यक्तिगत तौर पर मिलकर दिन भर रणनीति बनाई। वहीं नपा अध्यक्ष उर्मिला कटारे भी दिन भर भाजपा पार्षदों से व्यक्तिगत संपर्क करने के बाद रणनीति बनाई-
रात में दोनों दलों ने की बैठक-
नपा में उपाध्यक्ष कुलदीप निगम के विरुद्ध लाए गए अविश्वाश को लेकर मतदान करने और नहीं करने को लेकर नगर के होटल सिटी स्टार में जहां कांग्रेस पार्टी और उनके समर्थित 17 पार्षदों की बैठक उपाध्यक्ष कुलदीप निगम और नेता प्रतिपक्ष इशहाक खान की मौजूदगी में आयोजित करने के बाद रणनीति बनाई गई। वहीं नपा अध्यक्ष उर्मिला कटारे ने भी होटल सिंटी स्टार में भाजपा और समर्थित लगभग 17 पार्षदों के साथ रात में मतदान करने और नहीं करने को लेकर रणनीति बनाई है। बताया गया है कि दोनों दलों के पार्षदों ने नगर विकास को लेकर अपने अपने विचार रखे।
यह है नपा में पार्षदों की मौजूदा स्थिति-
नपा में वर्तमान समय में भाजपा के 15 और भाजपा समर्थित 7 निर्दलीय पार्षद और कांग्रेस के साथ कांग्रेस के 13 और 4 निर्दलीय कांग्रेस समर्थित पार्षद हैं। इस तरह भाजपा के साथ कुल 22 और कांग्रेस के साथ 17 पार्षदों का समर्थन है। वहीं भाजपा को उपाध्यक्ष को कुर्सी से हटाने 27 पार्षदों का समर्थन चाहिए जबकि कांग्रेस को उपाध्यक्ष की कुर्सी बचाने के लिए 14 पार्षदों की आवश्यकता होगी। इस तरह भाजपा को उपाध्यक्ष को कुर्सी से हटाना आसान नहीं होगा।