13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टीवी की दुनिया में धूम मचा रहे छोटे शहरों के कलाकार

पढि़ए पूरी खबर...

2 min read
Google source verification
Artists from small towns good work in the television world

शहडोल- टैलेंट अपनी जगह ढूंढ ही लेता है, भले ही संघर्ष थोड़ी ज्यादा करनी पड़ी, लेकिन सफलता एक ना एक दिन जरूर मिलती है। शहडोल जिसे के कलाकार इन दिनों मुंबई में भी अपनी कलाकारी का लोहा मनवा रहे हैं, कोई फिल्मों में काम कर रहा है, तो कोई टीवी सीरियल में, अभी हाल ही में शहडोल के कलाकार संजय श्रीवास्वत तपस्वी साधु के रोल में नजर आने वाले हैं।

तपस्वी साधू के रोल में शहडोल के संजय
जी टीवी के राजश्री प्रोडक्शन का धारावाहिक पिया अलबेला के महाएपीसोड में शहडोल के कलाकार संजय श्रीवास्तव तपस्वी साधु की भूमिका में नजर आएंगे। इस महाएपीसोड का प्रसारण मंगलवार को शाम साढ़े छह बजे से रात नौ बजे तक कुल ढ़ाई घंटे तक होगा। गौरलतब है कि शहडोल के सेवा निवृत्त प्राचार्य स्व. सुरेश चन्द्र श्रीवास्तव के 48 वर्षीय पुत्र संजय श्रीवास्तव ने टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा, दिया और बाती, सीआईडी ऑफिसर, जीत जाएंगे हम और स्टार समाचार न्यूज चैनल के सनसनी के प्रोमो में अपनी उत्कृष्ट कला का प्रदर्शन किया है।

बॉलीवुड में विलेन के रोल के लिए उनकी मांग बढऩे लगी है और इसी कड़ी मेेंं उन्हें जी टीवी के सीरीयल पिया अलबेला में तपस्वी साधु की भूमिका निभाने का अवसर मिला है। इस सीरीयल को राजश्री प्रोडक्शन के बैनर तले तैयार किया जा रहा है और इसके निर्माता निर्देशक सूरज बडज़ात्या हंै। इस सीरियल में मुख्य भूमिका पारूल चौधरी, अक्षय म्हात्रे, ज्योति गोबा, अविनाश वाधवन, कुलदीप मल्लिक, रोहन रॉय, तुषार खन्ना और अंकित व्यास सहित अन्य कई कलाकारों ने अपनी महती भूमिका का निर्वहन किया है।

कलाकार संजय श्रीवास्तव को इस सीरीयल के अलावा उनको अन्य कई टीवी सीरियलों में भी मुख्य भूमिका के लिए ऑफर मिल रहे हैं। वर्तमान में उनकी पहचान एक अच्छे कॉमेडियन व डांसर के रूप में बनी हुई है।

27 साल की तपस्या की कहानी
कलाकार संजय श्रीवास्तव ने बताया है कि टीवी सीरीयल पिया अलबेला के इस महाएपीसोड में उन्होंने तपस्वी महासाधु की भूमिका का निर्वहन किया है। महासाधु 27 साल की तपस्या के बाद जब लोगों के सामने आता है तब क्या होता है। इसका जवाब लोगों को सीरीयल देखने के बाद ही मिलेगा। इस तपस्वी साधु के कई चेले होते हैं, और उनकी साधना से लोग काफी प्रभावित होते हैं। यह अघोरी साधु जब अपनी आंखें खोलता है तब कयामत आ जाती है। इसके चेले बलि भी चढ़ाते हैं। बताया गया है कि सीरियल पिया अलबेला की शूूटिंग पिछले 17 अप्रैल से हो रही है। जो 23 अपै्रल तक चलेगी।