26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bandhavgarh Tiger Reserve: बाघों के गढ़ में रंग-बिरंगी तितलियां ढूंढ़ रहे देशभर के इंजीनियर!

Bandhavgarh Tiger Reserve: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में खूबसूरत रंग-बिरंगी तितलियां दिखीे तो देशभर से पहुंच गए एक्सपर्ट, 60 सदस्यों की टीम में इंजीनियर, पीजी स्टूडेंट और व्यापारी शामिल...

less than 1 minute read
Google source verification
bandhavgarh Tiger Reserve

Bandhavgarh Tiger Reserve Butterfly Survey: बाघों के गढ़ बांधवगढ़ नेशनल पार्क में अलग-अलग प्रदेशों के विशेषज्ञों की टीम तितलियों की प्रजातियों को खोजने निकली है। नमी और पानी वाले स्थानों में तितलियों के ज्यादा पाए जाने की संभावना रहती है।

वहां टीम पैदल चलकर तितलियों की जानकारी ऐप में अपलोड करेगी। बाद में प्रजातियों और संख्या का आकलन होगा। एक्सपर्ट की टीम 19 सितंबर को बांधवगढ़ पहुंच गई थी। टीम बांधवगढ़ पार्क के नौ रेंज में बनाए

20 अलग-अलग कैंप के लिए रवाना हो गई। शुक्रवार सुबह एक्सपर्ट और पार्क के कर्मचारी तितलियों की खोज में निकल पड़े। दो दिनी बटर फ्लाई सर्वे के लिए 60 एक्सपर्ट की टीम बनाई गई है।

बांधवगढ़ नेशनल पार्क के उप संचालक पीके वर्मा ने बताया, सर्वे शुरू हुआ है। विशेषज्ञों की टीम 20 कैंपों में रुककर सर्वे कर रही है।

पार्क में 200 प्रजातियां

बांधवगढ़ नेशनल पार्क में 200 प्रजातियों की तितलियां पाई जाती हैं। कई प्रजातियोंं की पहचान नहीं हो पाई है। टीम उनकी पहचान और संख्या जानने का प्रयास करेगी। टीम में मरीन इंजीनियर, सॉफ्टवेयर इंजीनियर के साथ पीजी स्टूडेंट्स, व्यापारी हैं। ये बिहार, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक से आए हैं। पार्क के 20 कैंप में 3-3 एक्सपर्ट के साथ पार्क कर्मी दो दिन सर्वे करेंगे।

ये भी पढ़ें:

New Flight: खुशखबरी, खजुराहो से अब दिल्ली और बनारस के लिए भर सकेंगे उड़ान