1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मासूम से ज्यादती और हत्या मामले में पुलिस का बड़ा खुलासा

जानिए कौन है वो दरिंदा ?

2 min read
Google source verification
Big disclosure of police In case of excesses and murder of innocent

मासूम से ज्यादती और हत्या मामले में पुलिस का बड़ा खुलासा

शहडोल - अमलाई थाना क्षेत्र के अंतर्गत जंगल दफाई में मासूम से ज्यादती और हत्या मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस के मुताबिक ट्रेन से कटकर आत्महत्या करने वाला युवक ही आरोपी था। जिसने मासूम के साथ पहले ज्यादती की, और फिर उसकी हत्या कर दी। पिछले कुछ समय से इस मामले में तहकीकात चल रही थी। एसपी सुशांत सक्सेना के अनुसार मासूम की हत्या मामले में छह संदेहियों का डीएनए मैच कराया गया था।

डीएनए टेस्ट के बाद ही संदेही चमन कोल जो कि नया दौड़ा का रहने वाला था, खुदकुशी कर लिया था। डीएनए टेस्ट के लिए चमन का डीएनए सैंपल सागर लैब भेजा गया था और मामले में पड़ताल की जा रही थी। डीएनए रिपोर्ट के अनुसार मृतक चमन का डीएनए मैच हुआ है और चमन ने ही मासूम के साथ ज्यादती करने के बाद उसकी हत्या कर दी थी।

मासूम के भाई का दोस्त था आरोपी
मासूम के साथ ज्यादती और फिर उसकी हत्या करने वाला आरोपी कोई और नहीं बल्कि मासूम के भाई का ही दोस्त था। जांच में आईजी आईपी कुलश्रेष्ठ, डीआईजी आरके अरूसिया, एसपी सुशांत सक्सेना, एसडीओपी शिवेन्द्र सिंह बघेल, टीआई अमलाई अरुण पांडेय, सतीश द्विवेदी और खैरहा प्रभारी की भूमिका रही।
-----------------------------

हत्या के बाद जंगल में छिपा था आरोपी
शहडोल - गोहपारू थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुकरौंध गांव में चिकन न बनाने पर पत्नी की हत्या का आरोपी वारदात के बाद जंगल में छिपा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को गिरफतार किया है। प्रभारी भानू सिंह के अनुसार 13 मार्च की देर रात पत्नी मैकी बैगा की हत्या आरोपी रमेश बैगा ने कर दी थी। पुलिस के अनुसार रमेश बैगा का पत्नी मैकी बैगा से मुर्गा बंनाने को लेकर विवाद हुआ था। वारदात के बाद आरोपी गांव से भाग निकला था और वारदात के बाद से जंगल में छिपा था। बताया गया कि आरोपी घटना के बाद से कुछ नहीं खाया था, जिससे हालत खराब हो गई थी। पुलिस ने पतेरा के नजदीक आरोपी को गिरफ्तार किया।