9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

शहडोल

video story- इन दुकानों में चल रहा था बड़ा फर्जीवाड़ा, करोड़ों का हेरफेर आया सामने, दुकान से घर तक रेड

खरीदी जितनी थी, उतना बिक्री नहीं दिखाया, स्टॉक दिखाकर ले रहे थे आइटीसी का लाभ

Google source verification


शहडोल. एंटी इवेजन ब्यूरो जबलपुर की टीम ने 11 सितंबर को शहडोल में स्थित आयरन स्टील एवं सीमेंट की दो फर्म पर दबिश दी है। इस दौरान टैक्स चोरी का बड़ा मामला सामने आया है। अधिकारियों के अनुसार, जीएसटी अधिनियम की धारा 67(2) के अंतर्गत सर्च एंड सीजर की कार्रवाई की जा रही है। एईबी के ’वाइंट कमिश्नर गणेश सिंह कवर के निर्देशन में जांच दल प्रभारी अधिकारी अनूप सिंह भदोरिया व रविंद्र कुमार सनोडिया ने कार्रवाई की है। पहली कार्रवाई मदन एजेंसी में हुई है। दूसरी कार्रवाई मदन एंड ब्रदर्स में की गई है। बृजराज सिंह धुर्वे के नेतृत्व में टीम ने घर में भी दबिश देकर कार्रवाई की है। अधिकारियों ने बताया कि व्यापारी द्वारा विभाग को दी गई जानकारी के अनुसार दोनों फर्म एक ही स्थान से संचालित है और इसके संचालक एक ही परिवार के सदस्य हैं। दोनों फर्म में आयरन स्टील और सीमेंट के क्रय विक्रय का व्यवसाय किया जाता है। विभाग की डाटा एनालिसिस विंग ने डाटा एनालिसिस के आधार पर पाया कि करोड़ों का व्यापार करने के बाद भी इन व्यवसायियों द्वारा नगद टैक्स जमा नहीं किया जा रहा है। बिक्री की तुलना में खरीदी अधिक है। लगातार स्टॉक दिखाते हुए अवास्तविक आईटीसी का लाभ ले रहे हैं। अधिकारियों के अनुसार, डाटा के आधार पर कुछ मामलों में केवल बिलों के लेन-देन की भी आशंका है। एंटी इवेजन ब्यूरो की कार्रवाई के बाद हडक़ंप की स्थिति बन गई। टीम रिकार्ड का मिलान कर रही हैं। इससे करोड़ों रुपए का हेरफेर सामने आ सकता है।