
शहडोल- दो तेंदुओं ने ऐसा हमला किया, कि एक साथ लगभग 2 दर्जन भेड़ों की मौके पर ही मौत होने की खबर है। ये बड़ी खबर है उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की पनपथा परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम नदावन की है। जहां शुक्रवार-शनिवार दरमियानी रात को दो तेंदुओं ने भेड़ों पर हमला बोल दिया। जहां 2 दर्जन भेड़ों की मौके पर ही मौत हो गई, तो वहीं तकरीबन एक दर्जन से अधिक भेड़ गंभीर रुप से घायल बताए जा रहे हैं।
ऐसे हुई घटना
इस मामले में बताया जा रहा है कि ग्राम नदावन में स्थित गुप्ता मोहल्ला निवासी पुश पालक धर्मदास पिता कोदूराम पाल जिनकी उम्र 55 साल है अपने घर में ही तकरीबन 40 भेड़ों को पाल कर रखे हुए थे, और उन्हें रात में घर में ही बांध कर रखे हुए थे। तभी बीती रात 2 तेंदुओं ने भेड़ों पर हमला बोल दिया। इस हमले में लगभग 24 भेड़ों की मौके पर ही मौत होने की पुष्टि हुई है, बाकी के 16 भेड़ गंभीर रुप से घायल बताए जा रहे हैं।
मौके पर पहुंचा अमला
घटना की जानकारी मिलते ही पार्क अमला मौके पर ही ग्राम नदावन पहुंचा, और आवश्यक कार्रवाई करते हुए घायल भेड़ों का उपचार किया गया है।
इन्होंने की मुआवजा दिलाने की मांग
घटना की जानकारी जैसे ही लगी, कुछ कांग्रेसी नेता नदावन गांव पहुंच गए, जहां कांग्रेसी नेता राम किशोर चतुर्वेदी, मनोज सिंह, अनीता सिंह, रामगोपाल दाहिया, बलवंत सिंह, शकुंतला प्रधान आदि लोगों ने जल्द से जल्द पशुपालक को मुआवजा की राशि दिलाए जाने की मांग की है।
----------------------------
कल कई गांवों रहेगी बिजली कटौती
शहडोल- कार्यपालन अभियंता मध्यप्रदेश पूर्वी क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड शहडोल ने बताया कि पचगांव क्षेत्र के 11 केवी के पचगांव फीडर 132 केवी का तार खींचने का कार्य कराये जाने के कारण 22 अपै्रल 2018 दिन रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक पचगांव फीडर से विद्युत प्रदाय वाले ग्राम पचगांव, केलमनिया, जमुवारी, अंतरा, खम्हरिया, सिंदुरी एवं निकटवर्ती ग्रामों में बिजली कटौती रहेगी। यह अवधि आवश्यकतानुसार घटाई अथवा बढ़ाई जा सकती है।
Published on:
21 Apr 2018 06:45 pm
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
