
Capture of farmers in the collectorate lock in the gate
कलेक्ट्रेट में किसानों का कब्जा, गेट में जड़ा ताला
शहडोल- भारतीय किसान संघ ने आज कलेक्ट्रेट का घेराव करतेहुए मुख्य गेट में ताला बंदी कर दी है। और वहीं गेट पर ही धरने पर बैठ गए हैं। किसान संघ का कहना है कि जबतक उनकी मांगों को नहीं माना जाएगा या उन्हें कोई आश्वासन नहीं दिया जाएगा वो वहीं पर बैठे रहेंगे। पिछले कुछ दिन से किसान संघ अपनी मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर बैठा हुआ है। किसानों की मांग है कि जिले को सूखा घोषित किया जाए। लेकिन अबतक उनकी मांगें नहीं मानी गई हैं। जिसके बाद आज किसान संघ ने कलेक्ट्रेट का घेराव करते हुए मुख्य गेट में ताला जड़ दिया। किसानों से मिलने पहुंचे प्रभारी कलेक्टर किसानों को समझाने में नाकाम रहे। और बिना कोई आश्वासन दिए वहां से चल दिए।
----------------------------------------------
राज्य स्तरीय क्रास कंट्री दौड़ 31 को
शहडोल - 15वीं अंतर जिला क्रास कंट्री दौड़ भिण्ड जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वाधान में 31 दिसम्बर को होगी। अदम्य युवा सेवा समिति के सदस्यों ने बताया कि दौड़ 8 आयु समूहों में होगी। प्रतिभागियों की चयन प्रक्रिया 17 दिसम्बर को सुबह 7 बजे से रेलवे ग्राउण्ड शहडोल में की जाएगी।
----------------------------------------------
युवा उत्सव 20 को मानस भवन में
शहडोल - जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि खेल एवं युवा कल्याण विभाग जिला स्तरीय युवा उत्सव 20 दिसम्बर को मानस भवन में सुबह 10.30 बजे से होगा।
-----------------------------------------------
खनिज पखवाड़ा कल से मनाया जाएगा
शहडोल - प्रभारी कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य ने बताया है कि 16 से 31 दिसम्बर तक खनिज स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जाएगा। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अभियान के खनिज क्षेत्रों में खनिज खदानों को स्वच्छ किया जाए तथा खदानों के आसपास के गांवों को खुले में शौचमुक्त किया जाए।
--------------------------------------------
मंत्री का दौरा निरस्त
शहडोल- जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल अब 15 दिसम्बर को शहडोल नहीं आएंगे। प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में होने वाली बैठकें निरस्त कर दी गई हैं।
--------------------------------------------
18 वाहनों में लगेगा जीपीएस सिस्टम
शहडोल- नपा ने वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगवाने का निर्णय लिया है। ये निर्णय पीआईसी की बैठक में लिया गया। 18 वाहनों में जीपीएस लगाए इसके लिए लगभग 95 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की है।

Published on:
15 Dec 2017 01:49 pm
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
