19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सावधान फिर बढ़ रहा है चोरों का आतंक, घर का ताला तोड़कर चोरी

पढि़ए पूरी खबर

2 min read
Google source verification
Careful Then the terror of thieves is rising,

सावधान फिर बढ़ रहा है चोरों का आतंक, घर का ताला तोड़कर चोरी

धनपुरी- नगर के विलियस नं.1 में मंगलवार की दरम्यानी रात अज्ञात चोरो ने एक सूने घर का ताला तोड़कर हजारो का सामान पार कर दिया। बताया गया है कि विलियस नं.1 में निवासरत संतोष राय किसी परिवारिक काम से बिलासपुर गये हुये थे। बुधवार को सुबह उनके छोटे भाई दीपक राय जब घर से निकलकर बाहर जा रहे थे तो उन्होने देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और सामान बिखरा पड़ा हुआ है। जिसकी जानकारी भाई के साथ पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही नगर निरीक्षक सतीश द्विवेदी मय स्टाफ के साथ घटना स्थल का जायजा लिया। जहां अलमारी का ताला टूटा हुआ था और सामान, बिस्तर जमीन पर फैला हुआ था। घर के अंदर से करीब 30 हजार के आसपास की चोरी होना बताया जा रहा है। जिसमें 10 हजार नगदी एवं एक सोने का लाकेट और चांदी के कुछ सामान चोरो ने पार कर दिया है।
------------------------
लाश लेकर पहुंचे एसडीएम के पास, कहा बंद कराओ अस्पताल
शहडोल- शहर के हातमी अस्पताल में गर्भपात के दौरान महिला की मौत के मामले में परिजन लाश लेकर बुधवार को एसडीएम कार्यालय पहुंच गए। यहां पर हातमी अस्पताल और डॉ थारवानी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कार्रवाई की मांग की। मृतका के परिजन और मप्र वन कर्मचारी संघ ने एसडीएम को ज्ञापन देकर आरोप लगाया कि हातमी अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के चलते मौत हुई है। परिजनों ने बताया कि बिना जांच के खून लगा दिया गया था। इसके अलावा हालत बिगडऩे के बाद भी डॉक्टर नहीं पहुंचे जिसके चलते महिला की मौत हो गई। परिजन काफी समय तक लाश एसडीएम कार्यालय के बाहर एंबुलेंस में रखकर विरोध करते रहे। बाद में समझाइश के बाद प्रदर्शन शांत किया। परिजनों ने जांच करते हुए कार्रवाई की मांग की है।

एसडीएम ने दिए जांच के निर्देश
मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम सोहागपुर लोकेश कुमार जागीड़ ने तत्काल जांच के निर्देश दिए हैं। एसडीएम ने सीएमएचओ से जांच रिपोर्ट मांगी है। इसमें दो डॉक्टरों को शामिल करने की बात कही है। उधर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच कर रही है।