
शहडोल में डेढ़ माह के एक मासूम को गर्म सलाखों से दागा
शहडोल में डेढ़ माह के एक मासूम को गर्म सलाखों से दागा। निमोनिया के इलाज के लिए उसकी मां ने दादा और दाई के साथ बच्चे पर ऐसी हैवानियत की। अब इन तीनों पर इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। बच्चे का अभी शहडोल मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है।
सोहागपुर थाना के हरदी गांव में प्रेमलाल बैगा के डेढ़ माह के बच्चे प्रदीप बैगा के पेट में सूजन आ गई। इसके कारण उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी। बच्चे की तबियत खराब हुई तो घरवालों ने अस्पताल ले जाने की बजाए दूसरा रास्ता चुन लिया। निमोनिया के इलाज के लिए बच्चे के शरीर पर दाई से गर्म सलाखों से कई जगहों पर दगवाया। बच्चे की हालत और बिगड़ गई तब मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। डेढ़ माह के इस शिशु को 51 बार गर्म सलाखों से दागा गया था।
गलती पर पर्दा डालने अधिकारियों ने बोला झूठ
इस मामले में अब स्वास्थ्य विभाग खुद की लापरवाही पर पर्दा डालने का प्रयास कर रहा है। जांच टीम ने महिला एवं बाल विकास विभाग व स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले की गड़बड़ी छिपाने प्रतिवेदन में गलत जानकारी दर्ज कर अधिकारियों को रिपोर्ट दी है।
जांच टीम का कहना है कि जिस दिन गांव में टीकाकरण का सत्र था, उस वक्त गांव में महिला नहीं थी। वह शिशु को लेकर मायके चली गई थी। जबकि पिता का कहना है कि उसकी पत्नी गांव दशहरा के पहले ही आ गई थी। अधिकारी गलत बता रहे हैं।
सीएमएचओ डॉ आरएस पांडेय के अनुसार, शिशु प्रदीप बैगा के घर स्वास्थ्य विभाग की टीम गई थी। बच्चे के जन्म के बाद बर्थ डोज का टीका लगाया गया था।
11 अक्टूबर 2023 को शिशु प्रदीप बैगा की मां बेलवती बैगा मायके ग्राम सिंदुरी (चुनिया) चली गई थी। 4 नवंबर 2023 को शिशु की मां वापस गांव आ गई थी। इसी दौरान रात में गांव की दाई को बुलाकर चुपचाप बच्चे को दगवा दिया था। अधिकारियों के अनुसार, महिला 4 नवंबर को वापस गांव आई है। जबकि परिजन व पति का कहना है कि 24 अक्टूबर दशहरा से पहले पत्नी आ गई थी।
अधिकारियों ने रिपोर्ट में बताया है कि शिशु का प्रथम टीका का ड्यू डेट 18 अक्टूबर 2023 था। गांव में सत्र 25 अक्टूबर 2023 को था लेकिन प्रदीप बैगा नानी के घर में होने के कारण शिशु को समय पर टीका नहीं लग पाया था।
सीबीएमओ सिंहपुर, सेक्टर मेडिकल आफीसर, आबीएसके टीम ए एवं बी, सेक्टर सुपवाइजर सीएचओ, एएनएम, आशा कार्यकर्ता एवं आशा सहोगनी की टीम गांव गई थी। प्रकरण की जांच के लिये जिला स्वास्थ्य अधिकारी 1 के नेतृत्व में टीम गठित कर दो दिवस में जांच प्रतिवेदन मांगा गया है।
इस बीच मासूम बच्चे को गर्म सलाखों से दागने के मामले में सोहागपुर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने बच्चे की मां बलवती बैगा, उसके दादा राजानू बैगा और मासूम को सलाखों से दागनेवाली दाई बूटी बाई पर केस दर्ज किया है।
Published on:
21 Nov 2023 07:38 pm
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
