27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

changemakers : जब बार्डर और फाइटर प्लेन में महिलाएं तो फिर राजनीति में पीछे क्यों हैं हम ?

स्वच्छ राजनीति को लेकर महिलाओं ने लिया संकल्प, कहा भ्रष्ट को नहीं बनाएंगे अपना प्रतिनिधि

2 min read
Google source verification
changemakers shahdol, mahilaon ne li sapath

changemakers : जब बार्डर और फाइटर प्लेन में महिलाएं तो फिर राजनीति में पीछे क्यों हैं हम ?

शहडोल- जब बार्डर से लेकर फाइटर प्लेन तक में महिलाओं का दबदबा है तो फिर राजनीति में हमारी पैठ क्यों नहीं है। हमें तो बचपन से ही सबको साथ लेकर चलना सिखाया जाता है। राजनीति में महिलाओं की भूमिका रहेगी तो निश्चित ही सब एक साथ होंगे और देश को शीर्ष तक पहुंचाया जा सकता है। ये बातें स्वच्छ करे राजनीति पत्रिका चेंजमेकर अभियान के तहत शहर के दो अलग अलग जगहों में आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं ने कहा। महिलाओं ने कहा कि भले ही महिला आरक्षण दे दिया हो लेकिन फिर भी राजनीति में कार्य पुरूष वर्ग ही कर रहा है। हम किसी भी हालत में अपने वोट से गलत प्रतिनिधि नहीं बनाएंगे।

हम खुद राजनीति में आएंगे और साफ सुथरी राजनीति को आगे बढ़ाएंगे। ये हमारे क्षेत्र, प्रदेश और देश को आगे बढ़ाने में मदद करेगी। कार्यक्रम में सुषमा उदानिया, डॉ सुधा नामदेव, इंद्रा श्रीवास्तव, मेघा पवार, गीता सिंह परिहार, नूतन सिंह चौहान, प्रियंका भट्ट, रिंकी दुबे, निभा गुप्ता, रविया खान, साधना केसरवानी, श्यामबाई, लीला, सुधा वर्मा मौजूद रहीं।

जयसिंहनगर विस के अंतर्गत पत्रिका कार्यालय, सेंट्रल एकेडमी स्कूल और जैतपुर विधानसभा के अंतर्गत बुढ़ार में आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं ने राजनीति में शुद्धिकरण की शपथ ली। महिलाओं ने शपथ लिया कि खुद सक्रिय होकर दूसरों को प्रेरित करेंगी। महिलाओं की राजनीति में भागीदारी बढ़ाने के लिए मदद करेंगी और आपराधिक अतीत वाले, भ्रष्ट राजनीतिज्ञ का कभी साथ नहीं दंूंगी। जयसिहनगर विस में आयोजित कार्यक्रम में 22 महिलाएं और जैतपुर में आयोजित कार्यक्रम में 25 महिलाओं ने शपथ ली।

जैतपुर विधानसभा की महिलाओं ने ली शपथ

जिले की जैतपुर विधानसभा क्षेत्र की महिलाओं ने बेबाकी से स्वच्छ राजनीति के लिए अपने अपने विचार रखे और तीन संकल्प लिए। इस दौरान रेणुका शुक्ला, पूजा नामदेव, अजीता श्रीवास्तव, प्रीती सेन, नीलम सिंह, और रामवती सहित अन्य महिलाओं ने राजनीति और सत्ता में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के बार में अपने अपने विचार रखे। कार्यक्रम के दौरान निशा रोहरा, सरिता श्रीवास्तव, अर्पणा श्रीवास्तव, सरिता सिंह, विमला श्रीवास्तव, रामबती, रामरती, मानसी, अजीता श्रीवास्तव, बीना श्रीवास्तव, दीपाली सिंह, नीलम सिंह, दानवती, कविता सिंह गोंड, संगीता पाठक, मालती पनिका, मीरा पासवान, निशा, स्नेहा श्रीवास्तव, दामलली, कविता, माधुरी, राधाबाई, माहेश्वरी के अलावा अन्य महिलाएं मौजूद रहीं।