
रेलवे कर्मचारी की रेलवे ट्रैक पर मिली लाश
शहडोल- रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति की लाश मिली है, जिसके बाद से ही इलाके में दहशत का माहौल है, डेड बॉडी संदिग्ध परिस्थियों में मिली है, इतना ही नहीं जिसकी लाश मिली है वो खुद रेलवे कर्मचारी है। जिसका नाम पूरण बताया जा रहा है। मृतक रेलवे डिपार्टमेंट में गार्ड के पद पर पदस्थ था। पुलिस मामले की पड़ताल में लग गई है। ये पूरी घटना थाना कोतवाली क्षेत्र की है।
---------------------
थाना से 100 मीटर दूर चल रहा था सट्टा और जुआ फड़
शहडोल- देवलोंद थाना से 100 मीटर की दूरी में जुआ फड़ चल रहा था। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद एसडीओपी की टीम ने मौके पर दबिश दी। यहां पर पुलिस ने पांच जुआरियों को पकड़ा है। एसडीओपी वीपी सिंह, ब्यौहारी टीआई सुदीप सोनी और पपौंध थाना प्रभारी संजीव उइके ने टीम बनाकर दबिश दी। पुलिस की यह कार्रवाई शाम ६ बजे के आसपास की बताई गई है।
पुलिस की कार्रवाई के दौरान दुकान के भीतर से सट्टी पट्टी काटते और जुआ खिलाते दुकान संचालक राजभान गुप्ता पिता मोती लाल गुप्ता से 22 सौ 55 रुपए नकद सट्टा पर्ची, चाट, मोबाइल और केलकुलेटर जब्त किया है। इसी तरह जुआ खेलते अरूण कोल, रामसजीवन रजक, सोनेलाल वर्मा, रज्जन पनिका को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 15 हजार 861 रुपए नकद और और मोबाइल जब्त किए हैं। एसडीओपी टीम की कार्रवाई ने देवलोंद पुलिस की कार्रवाई पर सवालिया निशान लगा दिए हैं।
पुलिसकर्मियों की भूमिका संदिग्ध
स्थानीय लोगों की मानें तो मामले में कुछ पुलिसकर्मियों की भूमिका संदिग्ध है। पुलिस की कार्रवाई के दौरान सटोरिया और जुआरियों ने पुलिस के अधिकारियों से थाना और पुलिसकर्मियों का नाम भी लिया है। इसके अलावा हर दिन इस मार्ग से पशु तस्करों के वाहन के वाहन भी गुजरते हैं लेकिन पुलिस को इसकी भनक नहीं लगती।
Published on:
15 Jun 2018 11:03 am
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
