
magician
शहडोल. अपने जादू से दुनिया को चमत्कार दिखाने वाले जादूगर की हेकड़ी मौत के सामने निकल गई। जादूगरों के बादशह के आंखों के सामने खौफनाक घटनाक्रम हो गया लेकिन उसकी एक नहीं चली। मौत ने ऐसा खेल खेला कि जादूगर का सारा खेल बिगड़ गया और उसकी टीम को यहां से अपना सारा सामान समेटकर भागना पड़ा।
दरअसल शहडोल में आनंद जादूगर आनंद का शो कई दिन से शहर में चल रहा था। यहां पर उसके शो में अच्छी खासी भीड़ उमड़ रही थी, लेकिन एक ऐसा घटनाक्रम हुआ कि उसकी सारी व्यवस्था चौपट हो गई। शहर में चल रहे आनंद जादूगर के एक सहयोगी की बुधवार की देर रात संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उसकी मौत किस वजह से हुई, इस पर सस्पेंस बना हुआ है। जादूगर आनंद के सहयोगी की मौत रात में उसी स्थान पर हुई जहां वह जादू दिखाता है। सबको चकमा देने वाले जादूगर को मौत ने चकमा दे दिया। उसे भी नहीं समझ में आ रहा है कि वह क्या करे। वह सहयोगी उसके जादू में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता था।
चुपके-चुपके पोस्टमार्टम
मामले की विवेचना कर रहे एएसआई रजनीश तिवारी ने बताया कि आनंद जादूगर के शो के बाद कलाकार तापस विश्वास सो गया था और देर रात अचानक मौत हो गई। सुबह अन्य साथियों ने उठाया तो वह नहीं उठा। बाद में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस ने होटल के कमरों में भी पहुंचकर तलाशी ली। हालांकि गुरुवार की शाम तक मौत के कारणों की पुष्टि पुलिस नहीं कर सकी है। आनंद जादूगर के साथी पीएम कराने अस्पताल पहुंच गए थे लेकिन परिजन न होने के कारण पुलिस के हस्ताक्षेप के बाद डॉक्टरों ने पीएम करने से इंकार कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। चुपके-चुपके पोस्टमार्टम कराने की रणनीति नहीं काम आई और अब जादूगर को उसके परिजनों को सूचना देनी ही पड़ी।
दिखाता था मौत का खेल
जादूगर आनंद शहडोल में हर शो में मौत का खेल दिखाता था। इस मौत के खेल में दुनिया के सबसे बड़े जादूगर माने जाने वाले अमेरिका के हैरी हुडनी की मौत हो गई थी। जादूगर आनंद हैरी हुडनी के इस जादू को शहडोल में दिखा रहा था। इसको देखने लिए बड़ी संख्या में लोग उमड़ रहे थे। लेकिन मौत ने ऐसा खेल खेला कि जादूगर भी चौंक गया। साथी की मौत को लेकर उसकी टीम में हड़कंप मच गया। पुलिस अब पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
Published on:
19 Jan 2018 03:06 pm
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
