2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाल कृष्ण के जन्मोत्सव में भाव-विभोर हुए श्रद्धालु

अधिमास को लेकर दुर्गा मंदिर में धार्मिक आयोजन

4 min read
Google source verification
Devotees in the Birthday of Child Krishna

बाल कृष्ण के जन्मोत्सव में भाव-विभोर हुए श्रद्धालु

शहडोल। पुरुषोत्तम मास के अवसर पर शहर के दुर्गा मंदिर विराटेश्वरी धाम में देर रात तक धार्मिक आयोजन हुए। चतुर्थ दिवस की कथा में आनंदकंद भगवान बाल कृष्ण लाल का जन्मोत्सव मनाया गया। विधी विधान के अनुरुप भगवान का जन्मोत्सव मनाया गया। वैदिक विधान के अनुसार भगवान का अभिषेक पूजन हवन कराया गया। मौजूद श्रद्धालुओं ने उत्साह के साथ भगवान का अभिषेक पूजन किया। कथा व्यास आचार्य जयंत राज, दुर्गा माता सेवा समिति सभा के सेवादार उपस्थित रहे।

.............................................................................................

सिंह ने बुढ़ार थाने का पदभार संभाला
बुढ़ार। विगत 2 हफ्ते से रिक्त पड़े बुढ़ार थाने का प्रभार नवागत थाना प्रभारी गिरवर सिंह ने विगत दिन संभाल लिया है। नवागत थाना प्रभारी गिरवर सिंह इसके पूर्व जिले के समनापुर थाने, उसके पहले डिंडोरी जिला मुख्यालय के कोतवाली थाने में अपनी सेवाएं दे रहे थे, जहां से उनका स्थानांतरण शहडोल जिले में किया गया। लाइन में आमद देने के बाद जिला पुलिस अधीक्षक कुमार सौरभ ने निर्देशित करते हुए उन्हे बुढ़ार थाने की कमान सौंपी है। नवागत थाना प्रभारी से चर्चा के दौरान बताया कि बुढ़ार अपराधिक गतिविधियों से जुड़े लोगों के लिए पुलिस का खौफ निरन्तर बना रहेगा, शिकायत पर त्वरित निराकरण के लिए पुलिस मौके पर मौजूद रहेगी। ऐसा प्रयास मेरा रहेगा। नगर में सट्टा, जुआ, शराब खोरी एवं असामाजिक तत्वों पर पुलिस की चौकस नजर रहेगी। बुढ़ार नगर अपराध मुक्त रहेगा।
..................................................................................................
निरीक्षण में पुलिया निर्माण में दिखी खामियां
सरपंच-सचिव पर धांधली के आरोप
बुढ़ार। जनपद पंचायत बुढार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत छतई में भारतीय जनता पार्टी के मंडल बुढ़ार महामंत्री अर्जुन सोनी विकास यात्रा के साथ पहुंचे। भ्रमण के दौरान बताया गया कि ग्राम पंचायत में पुल एवं मुक्तिधाम शेड निर्माण में सचिव-सरपंच द्वारा धांधली की गई है।
स्थानीय लोगों की माने तो बुढ़ार विकासखण्ड में शासन की जनकल्याणकारी नीतियों का लाभ जनता को नहीं मिल रहा है। स्थिति यह है कि ग्रामीण विकास के नाम पर भ्रष्टाचार हो रहा है। निर्माण कार्य घटिया होते रहे और क्षेत्र के पीसीओ राजेन्द्र तिवारी मौन बने रहे। किसी ने विरोध नहीं जताया। भारतीय जनता पार्टी के मंडल बुढार के महामंत्री अर्जुन सोनी का कहना है कि मेरे द्वारा जनपद पंचायत बुढ़ार के छतई ग्राम पंचायत में विकास यात्रा के समय कमियां देखने को मिली हैं, कि मध्यप्रदेश की एक मूलभूत सुविधा थी मुक्तिधाम बनाने का यह संपूर्ण दायित्व ग्राम पंचायत सचिव और पीसीओ का था लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। मेरे द्वारा विकास यात्रा में जितनी भी कमियां देखी है उसे मैं जिला प्रशासन के समक्ष रख कर ग्राम वासियों को सुविधा दिलाऊंगा और जो भी गलत होगा उनके विरुद्ध प्रशासनिक कार्रवाई कराने में पीछे नहीं हटूंगा। जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी केएन भारद्वाज का कहना है की पुलिया का काम ग्राम पंचायत ने नहीं करवाया है। पीडब्ल्युडी ने करवाया है इसकी सूचना में दे चुका हूं।
............................................................................................

भरत बने धनपुरी अनुविभागीय पुलिस अधिकारी
धनपुरी। धनपुरी पुलिस अनुविभागीय अधिकारी का दायित्व भरत दुबे को दिया गया। पूर्व में पदस्थ अनुविभागीय अधिकारी शिवेन्द्र सिंह बघेल का स्थानांतरण नगर पुलिस अधीक्षक रीवा के लिए हो गया थ, उन्होंने भी यहां से रीवा जाकर प्रभार संभाल लिया है।
भरत दुबे ने अनुविभाग धनपुरी का प्रभार संभाल लिया है, दुबे रीवा में साढ़े तीन बर्ष तक नगर पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थ थे। तेज तर्रार व व्यवहार से कुशल अधिकारी जाने जाते थे उनके स्थानांतरण होने के बाद रीवा के लोगो में उनके प्रति सहानुभूति जताई। प्रभार लेने के बाद उन्होंने बताया कि वह क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने में वह प्रयास करेंगे।

........................................................................................

केन्द्रीय चिकित्सालय में नही हो रही विशेषज्ञ डाक्टरों की पदस्थापना
धनपुरी। सोहागपुर एरिया के अंतर्गत केन्द्रीय चिकित्सालय में पदस्थ पैथालॉजी विशेषज्ञ संगीता तिवारी जिनका स्थानांतरण एनसीएल सिंगरौली हो गया है उन्हे 29 मई से केन्द्रीय चिकित्सालय से कार्यमुक्त कर दिया गया है, लेकिन उनके स्थान पर कोई नए विशेषज्ञ की पदस्थापना नही हुई है। इसके पूर्व हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आरसी जैन को भी पदोन्नत के बाद एमसीएल के लिए कार्यमुक्त किया गया था। उनकी जगह भी आज तक कोई विशेषज्ञ की नियक्ति नही हुई है। इस तरह से केन्द्रीय चिकित्सालय से धीरे-धीरे विशेषज्ञों को पदोन्नत देकर स्थानांतरित किया जा रहा है। इसके पूर्व रेडियोलॉजिस्ट विशेषज्ञ की पदस्थापना नही हुई। अंदेशा है कि एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर केन्द्रीय चिकित्सालया को एक डिस्पेंसरी की रूप में परिवर्तित किया जा रहा है।
.........................................................................................

कोल इंडिया चेयरमेन का सीधा संबोधन
धनपुरी। कोल इंडिया भवन कोलकाता से चेयरमेन एके झा ने कम्पनी के सभी कर्मियों को सम्बोधित किया। इस सम्बोधन का सीधा वेबकास्ट वेबसाईट के माध्यम से किया गया। इस दौरान कोलइण्डिया के निदेशक (वित्त) सीके डे, निदेशक (माकेटिंग) एसएन प्रसाद, निदेशक (तकनीकी) विनय दयाल, निदेशक आरपी श्रीवास्तव उपस्थित थे।
एके झा ने एक साथ सभी कोल इंडिया कर्मियों के लिए सम्बोधित किया। कहा कि समस्त कर्मी उनके एक परिवार के सदस्य की तरह हैं, हर कोयला कर्मी एवं उसके परिवार का देखभाल करना हमारा प्राथमिक दायित्व है। देश की अर्थव्यवस्था को गति देने में हम महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। सभी कर्मियों से कोलइण्डिया की कर्मठ एवं लक्ष्य के प्रति समर्पित कार्य संस्कृति को बरकरार रखने का आव्हान किया। इस प्रसारण में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बड़ी संख्या में उत्साहजनक उपस्थिति रही।

...............................................................................

नपा अधिकारी ने किया सफाई व्यवस्था का निरीक्षण
धनपुरी। शासन निर्देशानुसार बरसात से पहले नाले-नालियों की सफाई का विशेष अभियान नगर पालिका परिषद् धनपुरी द्वारा संचालित किया जा रहा है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी रविकरण त्रिपाठी के निर्देश पर वार्ड क्रमांक 01, 07 एवं 14 मे यह अभियान चलाया गया। सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के लिए नपा अधिकारी मौके पर पहुंचे। वार्ड क्रमांक14 एवं 15 मे निरीक्षण के दौरान सड़क के मलवे को हटाने के निर्देश दिए। वहीं सामुदायिक केन्द्र बुढ़ार मे 60 सफाई संरक्षको की निशुल्क जांच कराई।