scriptशहर में फैला रहे थे गंदगी, दुकानों के सामने नहीं रखा था डस्टबिन, दुकानदारों पर लगा इतना जुर्माना | Dirt was spreading in the city, dustbins were not placed in front of s | Patrika News
शाहडोल

शहर में फैला रहे थे गंदगी, दुकानों के सामने नहीं रखा था डस्टबिन, दुकानदारों पर लगा इतना जुर्माना

गंदगी फैलाने वालों के साथ डस्टबिन न रखने पर 19 दुकान मालिकों पर लगाया स्पॉट फाइन

शाहडोलMar 09, 2022 / 12:29 pm

Ramashankar mishra

शहर में फैला रहे थे गंदगी, दुकानों के सामने नहीं रखा था डस्टबिन, दुकानदारों पर लगा इतना जुर्माना

शहर में फैला रहे थे गंदगी, दुकानों के सामने नहीं रखा था डस्टबिन, दुकानदारों पर लगा इतना जुर्माना

शहडोल. नगर पालिका द्वारा 7 मार्च को मस्जिद के पास सोहागपुर के 19 लोगों पर गंदगी फैलाने एवं डस्टबिन ना रखने पर दुकानदारों पर स्पॉट फाइन लगाकर 2800 रुपए की राशि वसूल की गई है । नगर पालिका द्वारा शहर में सभी दुकानदारों एवं नगर वासियों को लाउडस्पीकर के माध्यम से गंदगी ना फैलाने एवं डस्टबिन रखने की सलाह दी जा रही है इसके बाद भी लोगों द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी फैलाई एवं डस्टबिन का उपयोग नहीं किया जा रहा है । ऐसे दुकानदारों पर स्पॉट फाइन की कार्यवाही निरंतर की जा रही है इसके साथ साथ नगरपालिका की टीम द्वारा दुकानदारों को सिंगल यूज प्लास्टिक का विक्रय एवं उपयोग ना करने की समझाइश भी दी जा रही है अगर कोई इसका उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो उस पर अर्थदंड की कार्यवाही की जावेगी मुख्य नगरपालिका अधिकारी अमित कुमार तिवारी ने लोगों से कहा है शहर को स्वच्छ, सुंदर बनाए रखने में सहयोग करें एवं घरों व दुकानों से निकलने वाले कचरे को डस्टबिन में रखें एवं उसे नगरपालिका के कचरा वाहन में डालें। ऐसा नहीं करने पर स्पॉट फाइन कर राशि वसूल किया जा सकता है। नगर पालिका के स्वच्छता प्रभारी मोतीलाल सिंह के मार्गदर्शन में नगरपालिका टीम द्वारा प्रतिदिन कार्यवाही की जा रही है इस कार्यवाही में फायर प्रभारी राजकुमार विश्वकर्मा ,महेश साहू, राम प्रकाश पाठक ,सुशील गुप्ता , सुनील साहू ,शिवेंद्र पांडे एवं फायर के कर्मचारी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि नगर को स्वच्छत और साफ-सुथरा बनाने के लिए नगर पालिका द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए नपा अमला लगातार नगर भ्रमण कर लोगों को सफाई के प्रति जागरुकत कर रहा है। वहीं पूरे शहर में रंग रोगन कर, स्वच्छता संबंधी स्लोगन लिख लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। स्वच्छता रैंकिंग में शहडोल नगर पालिका को अव्वल लाने लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

Hindi News / Shahdol / शहर में फैला रहे थे गंदगी, दुकानों के सामने नहीं रखा था डस्टबिन, दुकानदारों पर लगा इतना जुर्माना

ट्रेंडिंग वीडियो