
पुलिस के इस बड़े अधिकारी ने कहा, चुनाव में न मिले अपराधियों को संरक्षण
शहडोल. आईजी पुलिस रेंज शहडोल आईपी कुलश्रेष्ठ ने एसपी कुमार सौरभ के साथ अपराधों की समीक्षा की। क्राइम मीटिंग में आईजी कुलश्रेष्ठ ने दो टूक कहा कि चुनाव में किसी भी अपराधी या आसामाजिक तत्वों को संरक्षण नहीं मिलना चाहिए। अभी से ही अपराधिक तत्वों, गुण्डों एवं बदमाशों के विरुद्ध सख्त प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर बाउण्ड ओव्हर कराया जाए। एनएसए एवं जिला बदर के लगभग 330 प्रकरणों में से सिफ 23 प्रकरण जिला दण्डाधिकारी न्यायालय में पेश किए गए हैं। अपराधियों की फाइल दोबारा पेश किया जाए। डॉयल-100 की लोकेशन चेक की जाए एवं कहां से अधिक शिकायतें आ रही है। अपराध कहां बढ़ रहे हैं, अपराध बढऩे के क्या कारण हैं, उनको दूर कराया जाए। नाबालिग लड़कियों एवं महिलाओं को बहला-फुसलाकर नौकरी एवं काम के बहाने बाहर ले जाने वाले गिरोह एजेंटों की पतासाजी कर कार्रवाई की जाए। जुआ, सट्टा, अवैध शराब, भू माफिया, अवैध उत्खनन माफिया और बाहर से आने वाले व्यक्तियों की जानकारी रखें। स्थायी वारंट एवं गिरफ्तारी वारंट को तामील करने वाले पुलिस कर्मी को 500 और 300 रुपये के नगद ईनाम से पुरस्कृत किया जाए। बैठक में कई अधिकारी और पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
पुलिस चौकी खुलने में हो रही लेटलतीफी
रेलवे कॉलोनी में पुलिस चौकी खुलने का मामला अभी लटकता जा रहा है, वहीं कॉलोनी के लोग आए दिन हो रहीं चोरी की वारदातों से भयभीत दिख रहे हैं। पुलिस चौकी खुलने को लेकर रेलवे अधिकारी हरी झंडी दिखा चुके हैं, लेकिन अभी जिला प्रशासन से पुलिस अधीक्षक की रिपोर्ट बाकी है। रेलवे कॉलोनी में निवासरत रेलवे अधिकारी-कर्मचारी के घर चोरी की वारदातें हो चुकी हैं। परिसर में दिन दहाड़े वारदातें हो रहीं हैं। शिकायतों के बाद बिलासपुर जोन के असिस्टेंड कमिश्नर ने भी रेलवे कॉलोनी का निरीक्षण किया था, पुलिस चौकी खोलने के लिए एक पुराने भवन को चिंहित किया गया है। रेलवे अधिकारी स्थानीय एसपी से भी मिले थे, पुलिस अधीक्षक के सर्वे के बाद यहां पर पुलिस चौकी खोलने का रास्ता साफ होता लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जिससे कॉलोनी के लोग परेशान दिख रहे हैं।
Published on:
17 Jul 2018 08:13 pm
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
