
शहडोल- कहीं आप भी तो बिना नंबर वाला वाहन नहीं चला रहे हैं, अगर बिना नंबर वाला वाहन आप चला रहे हैं तो सावधान हो जाइए, क्योंकि आप बड़ी दिक्कत में फंस सकते हैं। और फिर आपका भी हाल कुछ ऐसा ही हो सकता है, जैसा पकड़े जाने के बाद इन वाहन चालकों का हुआ। पकड़े जाने के बाद कई वाहन चालक गाड़ी छोडऩे के लिए माफी मांगते रहे, गिड़गिड़ाते रहे।
पुलिस ने छेड़ी मुहिम
शहर की सड़कों में बिना नंबर की बाइकों से फर्राटा भरने वाले बाइकर्स के खिलाफ गुरुवार को यातायात विभाग ने कार्रवाई की। दोपहर से रात 8 बजे तक विभाग ने शहर के अलग-अलग जगह गांधी चौक, बुढ़ार रोड, बाइपास मार्ग में प्वाइंट लगाकर कार्रवाई की। इस दौरान शहर की सड़कों में बेतरतीब खड़े बिना नंबर के वाहनों को मालवाहक में लोड करके थाना ले गए।
यातायात विभाग की कार्रवाई के दौरान कई बाइकर्स हाथ जोड़ गिड़गिड़ाने लगे तो किसी ने कोई बहाना किया लेकिन पुलिसकर्मियों ने किसी की भी एक न सुनी और थाना ले गए। यातायात प्रभारी नित्यानंद पांडेय के अनुसार एक दर्जन बाइकों को जब्त किया गया है, जिन पर नंबर नहीं था। इसी तरह अंबेडकर चौक, बुढ़ार रोड से ऐसे भी वाहन जब्त हुए हैं जो बेतरतीब खड़े थे। कुछ वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई भी की है। जिलेभर में बिना नंबर वाले वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।
दरअसल हाल ही में लूट और चैन स्नैचिंग की वारदात के बाद पुलिस सक्रिय हुई है। अधिकारियों की मानें तो वारदात देने वाले अधिकांश आरोपियों की बाइक में नंबर नहीं रहते हैं। इसका फायदा उठाते हुए आरोपी भाग निकलते हैं। एक दर्जन से ज्यादा वाहनों पर कार्रवाई के बाद चालानी कर्रवाई कर कुछ को छोड़ा गया।
बिना वाहन नंबर के गाड़ी न चलाएं
अगर आप वाहन चला ही रहे हैं तो नंबर जरूर लिखवा लें, बिना गाड़ी नंबर के वाहन को ना चलाएं, इससे आप भी सुरक्षित रहेंगे, और क्रिमिनल्स को भी पकडऩे में सहूलियत होगी, अक्सर देखा जाता है कि ज्यादातर लोग वाहन तो खरीद लेते हैं लेकिन अपने वाहन में नंबर प्लेट नहीं लगवाते हैं, और अगर नंबर प्लटे लगवा भी लिए तो उसे अपनी आईडी कार्ड बना डालते हैं, मतलब उस नंबर प्लेट में वाहन नंबर की जगह अपना पोस्ट, प्रोफेशन लिखवा लेते हैं। अगर आप अभी तक अपने वाहन में नंबर नहीं लिखवाएं हैं तो तुरंत वाहन नंबर लिखवा लें। नहीं आपका वाहन भी कभी भी पुलिस की पकड़ में आ सकता है और आप भी मुश्किल में फंस सकते हैं।
Published on:
04 May 2018 12:22 pm
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
