
दफ्तर में नशे में धुत सब इंजीनियर : नगर परिषद कार्यालय चली शराब पार्टी, वीडियो वायरल
इन दिनों मध्य प्रदेश के सरकारी दफ्तरों में अफसरों और स्कूलों में शिक्षकों के नशे में टल्ली होकर पहुंचने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। हालही में शहडोल जिले की ही धनपुरी नगर पालिका परिषद में पदस्थ इंजीनियर सिद्धार्थ के नशे धुत होकर हाई बोल्टेज ड्रामा करने का मामला सामने आया था। इसके बाद अब जिले की है जयसिंहनगर परिषद कार्यालय में भी एक टल्ली सब इंजीनयर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है। यहां पदस्थ सब इंजीनियर ऑफिस में कथित रूप से सब इंजीनियर शराब के नशे में टल्ली नजर आए। खात बात ये है कि, कार्यालय में शराब की बोतल, समोसे भी नजर आए, जिससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि, सरकारी कार्यालय में ही शराबखोरी की गई होगी। फिलहाल, नशे में टल्ली सब इंजीनियर का वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है।
दरअसल नगरपरिषद में जयसिंहनगर में पदस्थ सब इंजीनियर विवेक श्रीवास्तव का वीडियो सोशल मीजिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि, सब इंजीनियर नशे में टल्ली होकर कार्यालय की कुर्सी पर सिर नीचे कर बैठे हुए है। कुर्सी के नीचे शराब की बोतल पड़ी है। कुर्सी में समोसे का ढेर लगा हुआ है।
पहले भी सामने आ चुका है मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इन दिनों नागरपालिका परिषद में अफसरशाही का जोर है। जिसका नतीजा आए दिन अधिकारी मनमाने ढंग से काम कर खुद की छवि धूमिल करने में तुले हुए हैं। ऐसा ही एक मामला हाल में ही शहडोल कोतवाली अंतर्गत सामने आया था, जहां नगरपालिका धनपुरी में पदस्थ इंजीनियर सिदार्थ सोनी नशे में ऑटो चालक के साथ हाई बोल्टेज ड्रामा करते नजर आए थे। उसके पास से मादक पदार्थ मिलने पर कार्रवाई भी हुई थी।
Published on:
21 Jan 2023 04:06 pm
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
