18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दफ्तर में नशे में धुत सब इंजीनियर : नगर परिषद कार्यालय चली शराब पार्टी, वीडियो वायरल

- नशे में धुत सब इंजीनियर का हाईवोल्टेज ड्रामा- नगर परिषद दफ्तर में टल्ली सब इंजीनियर- जयसिंहनगर परिषद का मामला- सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

2 min read
Google source verification
News

दफ्तर में नशे में धुत सब इंजीनियर : नगर परिषद कार्यालय चली शराब पार्टी, वीडियो वायरल

इन दिनों मध्य प्रदेश के सरकारी दफ्तरों में अफसरों और स्कूलों में शिक्षकों के नशे में टल्ली होकर पहुंचने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। हालही में शहडोल जिले की ही धनपुरी नगर पालिका परिषद में पदस्थ इंजीनियर सिद्धार्थ के नशे धुत होकर हाई बोल्टेज ड्रामा करने का मामला सामने आया था। इसके बाद अब जिले की है जयसिंहनगर परिषद कार्यालय में भी एक टल्ली सब इंजीनयर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है। यहां पदस्थ सब इंजीनियर ऑफिस में कथित रूप से सब इंजीनियर शराब के नशे में टल्ली नजर आए। खात बात ये है कि, कार्यालय में शराब की बोतल, समोसे भी नजर आए, जिससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि, सरकारी कार्यालय में ही शराबखोरी की गई होगी। फिलहाल, नशे में टल्ली सब इंजीनियर का वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है।

दरअसल नगरपरिषद में जयसिंहनगर में पदस्थ सब इंजीनियर विवेक श्रीवास्तव का वीडियो सोशल मीजिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि, सब इंजीनियर नशे में टल्ली होकर कार्यालय की कुर्सी पर सिर नीचे कर बैठे हुए है। कुर्सी के नीचे शराब की बोतल पड़ी है। कुर्सी में समोसे का ढेर लगा हुआ है।

यह भी पढ़ें- होशंगाबाद स्टेशन का नाम अब नर्मदापुरम : विपक्ष बोला- धर्म और अपने अनुयायियों के नाम पर हो रहे नामकरण


पहले भी सामने आ चुका है मामला

प्राप्त जानकारी के अनुसार, इन दिनों नागरपालिका परिषद में अफसरशाही का जोर है। जिसका नतीजा आए दिन अधिकारी मनमाने ढंग से काम कर खुद की छवि धूमिल करने में तुले हुए हैं। ऐसा ही एक मामला हाल में ही शहडोल कोतवाली अंतर्गत सामने आया था, जहां नगरपालिका धनपुरी में पदस्थ इंजीनियर सिदार्थ सोनी नशे में ऑटो चालक के साथ हाई बोल्टेज ड्रामा करते नजर आए थे। उसके पास से मादक पदार्थ मिलने पर कार्रवाई भी हुई थी।

यह भी पढ़ें- बाघों की ऐसी मस्ती अबतक नहीं देखी होगी आपने, खासा पसंद किया जा रहा वीडियो