
fastest speed vehicle hit back SP car
शहडोल। सोहागपुर थाना क्षेत्र के रोहनिया टोल प्लाजा के नजदीक तेज रफ्तार वाहन चालक ने एसपी की कार को टक्कर मार दी। हादसा बुधवार की दोपहर साढ़े तीन बजे हुआ। वाहन की टक्कर से एसपी के कार का पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। एसपी जयसिंहनगर में आयोजित वार्षिकोत्सव में शामिल होने के बाद प्रभारी मंत्री के काफिले में साथ थे। एसपी की कार को टक्कर मारने वाला वाहन भी प्रभारी मंत्री ओंकार सिंह मरकाम के काफिले में शामिल था।
पुलिस ने बताया कि, शासकीय कॉलेज जयसिंहनगर में वार्षिकोत्सव था। प्रभारी मंत्री ओमकार सिंह मरकाम उस कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। प्रभारी मंत्री वहां से जिला योजना समिति की बैठक में भाग लेने के लिए शहडोल आ रहे थे। प्रभारी मंत्री का वाहन आगे था। कुछ वाहनों के पीछे एसपी शहडोल कुमार सौरभ का वाहन था। एसपी की कार के आगे चल रहे वाहन अचानक रुक गए। एसपी का वाहन धीमे हुआ, उसी दौरान कार ने एसपी के वाहन को टक्कर मार दी। इससे एसपी की कार का पीछे का हिस्सा काफी क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद तत्काल प्रभारी मंत्री मरकाम, कलेक्टर वाहनों से उतरकर मौके पर गए। एसपी कुमार सौरभ कलेक्टर के वाहन में सवार होकर बैठक में शामिल होने के लिए शहडोल पहुंचे।
70 से 80 की रफ्तार में चल रहे थे वाहन
काफिले में शामिल वाहन चालकों के अनुसार, सभी वाहन 70 से 80 की रफ्तार में चल रहे थे। अचानक एसपी के आगे का वाहन रुकने की वजह से हादसा हुआ। हादसा एसपी की कार कुछ दूर थी तो चालक ने नियंत्रित करते हुए धीमी करने का प्रयास किया तभी पीछे से आ रहे वाहन ने एसपी की कार को टक्कर मार दी।
एक के बाद एक कई वाहन टकराए
वाहन की रफ्तार तेज होने के चलते काफिले में चल रहे अन्य वाहन चालक वाहनों को रोक नहीं पाए। एसपी के वाहन से टक्कर के पीछे की कार का पहिया निकल गया। देखते ही देखते पीछे से आ रही पांच से सात कार आपस में टकरा गई। हालांकि हादसे में किसी को चोट नहीं आई है।
एसपी को मामूली चोट, बैठक में नहीं हुए शामिल
हादसे के दौरान एसपी कुमार सौरभ को सामान्य चोट आई है। कमर और गले के नीचे दर्द बताया जा रहा है। हादसे के बाद एसपी प्रभारी मंत्री मरकाम के साथ ही शहडोल तक पहुंचे। यहां पर कुछ समय कलेक्ट्रेट में रहने के बाद मीटिंग में एएसपी प्रवीण कुमार भूरिया को भेजकर दूसरे वाहन के माध्यम से घर निकल गए।
सरकारी वाहन क्षतिग्रस्त, रात तक नहीं दर्ज हुआ मामला
काफिले में शामिल निजी वाहन ने एसपी के सरकारी वाहन में टक्कर मारते हुए बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। एसपी की कार का पीछे का हिस्सा काफी क्षतिग्रस्त हुआ है। इसके बाद भी रात ८ बजे तक निजी वाहन चालक के खिलाफ पुलिस ने कोई मामला दर्ज नहीं किया है न ही पता लगा सकी है कि एसपी की कार को टक्कर मारने वाला वाहन किसका था।
काफिले में अचानक सामने के कुछ वाहन रुकने की वजह से हादसा हुआ है। कार के आगे चल रहे वाहन अचानक रुक गए थे लेकिन हमारे वाहन से कुछ दूरी थी। चालक ने जैसे ही वाहन की रफ्तार धीमी की तो पीछे के वाहन चालक नियंत्रित नहीं कर पाए और हादसा हो गया।
कुमार सौरभ,एसपी शहडोल
ड्राइवर अपने हिसाब से वाहन चलाते हैं। हादसे का तो पता नहीं था। रूट पर चल रहे थे अचानक टक्कर हो गई।
ओमकार सिंह मरकाम, प्रभारी मंत्री
Published on:
14 Feb 2019 12:28 pm
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
