
शहडोल- एक लड़की पिछले 5 दिन से लापता थी। जिसकी खोजबीन की जा रही थी। परिजन काफी परेशान थे। उनके जानने-पहचानने वाले परेशान थे कि आखिर लड़की गई तो गई कहां, अचानक से आखिर
कहां गायब हो गई। किशोरी का लापता होना एक मिस्ट्री बन चुकी थी। किसी को भी कुछ भी पता नहीं लग पा रहा था। तभी अचानक लड़की के बारे में जानकारी मिलती है। लेकिन जबतक लड़की के बारे में कुछ पता लगता है तबतक बहुत देर हो चुकी थी। ये पूरी घटना जैतपुर थाना क्षेत्र की है।
लड़की का मिला शव
लापता लड़की के बारे में जानकारी पूरे 5 दिन के बाद हुई थी। लेकिन तबतक बहुत देर हो चुकी थी। लड़की का शव कुएं में मिला। पड़ोस के घर के कुएं में लड़की का शव संदिग्ध हालत में मिला है। पुलिस मौके पर मौजूद है। ये पूरी घटना जैतपुर थाने की है।
--------------------------------------------
हाइवा-ट्रक में सीधी भिड़ंत, 6 घंटे तक लगा रहा लंबा जाम
शहडोल- रीवा शहडोल हाइवे में दियापीपर सोन नदी के पुल में एक बड़ा हादसा हो गया, दुर्घटना इतनी दर्दनाक थी कि वहां की स्थिति देखने वाले का दिल दहल जाए। दरअसल रीवा शहडोल हाइवे में दियापीपर सोन
नदी के पुल में हाइवा और ट्रक में आमने सामने जोरदार भिड़त हो गई। हादसा रविवार की सुबह लगभग साढ़े 8 बजे के आसपास का बताया गया है। हादसा इतना विभत्स था कि दोनों वाहन एक दूसरे में जा घुसे।जिसमें दोनों वाहन के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए।
टीआई सोहागपुर राजेश चन्द्र मिश्रा ने बताया कि शहडोल से हाइवा रेत लोड करके रीवा जा रहा था तभी दियापीपर के नजदीक हादसा हुआ। बताया गया कि सोन नदी के पुल में रीवा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों वाहनों की रफ्तार तेज होने के चलते हादसा हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही एंबुलेंस और ग्रामीणों की मदद से दोनों वाहन चालकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
हादसे के बाद हाइवे में जाम की स्थिति निर्मित हो गई। देखते ही देखते दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। दो ओर एक एक किमी की दूरी में जाम लग गई। इस दौरान साढ़े 8 बजे से तीन बजे तक हाईवे में जाम लगा रहा और दोनों ओर आवागमन बाधित रहा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्रेन और जेसीबी के माध्यम से जाम हटवाया। लगभग तीन बजे हाईवे में जाम खुला और यातायात सामान्य हुआ।
Published on:
22 Jan 2018 01:45 pm
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
