27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रदेश के इन जिलों के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, होगी भर्ती

पढि़ए पूरी खबर...

2 min read
Google source verification
Golden opportunity for youth, will recruitment

प्रदेश के इन जिलों के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, होगी भर्ती

शहडोल- अगर आप सेना भर्ती में शामिल होकर सेवाएं देना चाहते हैं, अगर आप इसकी तैयारी लंबे वक्त से कर रहे हैं, तो आपके लिए ये अच्छी खबर है, क्योंकि सेना में शामिल होने के लिए अब आपके पास सुनहरा अवसर है, क्योंकि मध्यप्रदेश के कुछ जिलों के युवाओं के लिए सेना भर्ती का आयोजन किया जा रहा है।

यहां होनी है सेना भर्ती
सेना भर्ती कार्यालय जबलपुर के सौजन्य से 9 मई से 18 मई तक सेना भर्ती का आयोजन किया जाना है, ये आयोजन सिवनी के सिवनी स्टेडियम में होगा।

इन पदों के लिए हो रही भर्ती
सिवनी के सिवनी स्टेडियम में होने वाली इस सेना भर्ती में कई पदों के लिए भर्ती होगी, जिसमें सैनिक सामान्य ड्यूटी, सैनिक लिपिक (क्लर्क), स्टोर कीपर, सैनिक ट्रेड्स मैन, सैनिक नर्सिंग सहायक एवं सैनिक तकनीकी के पदों के लिए ये भर्ती निकाली गई है।

प्रदेश के इन जिलों के युवा ले सकते हैं हिस्सा
सिवनी के सिवनी स्टेडियम में होने जा रही इस सेना भर्ती में शहडोल, अनुपपुर, उमरिया, मंडला, डिंडोरी, कटनी, बालाघाट, सीधी, सिंगरौली, जबलपुर, सतना, नरसिंहपुर, सिवनी, रीवा जिले के ही युवा हिस्सा ले सकते हैं।
----------------------------

शत-प्रतिशत प्रवेश के लिए डोर टू डोर सम्पर्क
जयसिंहनगर- राजीव गांधी शिक्षा मिशन के अन्तर्गत शालाओं मे शत प्रतिशत प्रवेश हेतु डोर टू डोर जाकर सम्पर्क किया जा रहा है। बताया गया है कि जनपद शिक्षा केन्द्र जयसिंहनगर उत्तर पूर्व 80 किलो मीटर जमुडी एवं 100 किलो मीटर दूर उत्तर पश्चिमी छतैनी विद्यालय है।

बीआरसी समन्वयक ब्रह्मानंद श्रीवास्तव ने बताया कि केन्द्र मे चार बीएसी के तहत 483 विद्यालय है। कठिन परिस्थितियों मे भी पूरी टीम लगन के साथ कार्य कर रहे हैं। श्रीवास्तव ने बताया कि एक वर्ष की अवधि मे शाला सिद्धि कार्यक्रम के अन्तरर्गत 104 विद्यालय चयनित किए गये।

प्राथमिक पाठशाला नगडवाह का भोपाल की टीम द्वारा निरीक्षण कर गुणवतत्ता एवं व्यवस्था की सराहना किया गया। शासकीय कन्या शाला की छात्रा का चयन कहानी प्रतियोगिता मे प्रदेश स्तर पर हुआ। पीएस मोहनी की छात्रा का चयन चित्रकला प्रतियोगिता हेतु संभाग स्तर पर पुरस्कृत किया गया।