
शहडोल. मध्यप्रदेश में नशे का कारोबार तेजी से फैल रहा है। आए दिन नशे के सौदागरों के पकड़े जाने की खबरें भी प्रदेश के अलग अलग हिस्सों से सामने आती रही हैं लेकिन इस बार शहडोल से जो खबर सामने आई है वो हैरान कर देने वाली है। क्योंकि इस बार नशे की खेप ले जाते हुए एक युवती को गिरफ्तार किया गया है। युवती ट्रेन में ट्रॉली बैग में गांजे की खेप लेकर जा रही थी लेकिन इससे पहले कि वो अपनी मंजिल तक पहुंचती रास्ते में ही जीआरपी ने उसे पकड़ लिया।
ट्रॉली बैग में मिला गांजा
दरअसल शहडोल जीआरपी को सूचना मिली थी कि दुर्ग अजमेर ट्रेन में एक युवती सवार है जो गांजे की तस्करी कर रही है। जीआरपी ने मुखबिर की इस सूचना को गंभीरता से लिया और मुखबिर में बताए अनुसार ट्रेन में सवार युवती की तलाश की। युवती के मिलने के बाद जब जीआरपी ने उसके ट्रॉली बैग की तलाशी ली तो ट्रॉली बैग से साढ़े 7 किलो गांजा बरामद हुआ। जिसके बाद जीआरपी ने युवती को गिरफ्तार कर लिया है।
उड़ीसा के संबलपुर से ला रही थी गांजा
युवती को गिरफ्तार करने के बाद जीआरपी ने जब युवती से पूछताछ की तो उसने बताया कि वो उड़ीसा के संबलपुर से गांजा लेकर आई थी और इसे लेकर जबलपुर जा रही थी। लेकिन इससे पहले की वो गांजे की खेप लेकर जबलपुर पहुंच पाती इससे पहले ही जीआरपी को इसकी भनक लग गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल युवती से पूछताछ की जा रही है कि वो इस गांजे को किसे सप्लाई करने वाली थी और नशे के इस धंधे में उसके और कितने साथी है। फिलहाल पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर युवती को गिरफ्तार कर लिया है।
देखें वीडियो- होटल के कमरे में रंगरेलियां मनाते पकड़ाए लड़के-लड़कियां
Published on:
17 Jan 2023 07:43 pm
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
